GK Quiz: ऐसी क्या चीज है, जिसे तोड़े बिना इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है?
GK Quiz: आज के समय में आपकी जीके पर अच्छी पकड़ होनी बहुत जरूरी है. किताबें, न्यूज पेपर पढ़कर और करेंट मुद्दों से अपडेट रहकर जनरल नॉलेज पर पकड़ बनाई जा सकती है. यहां हम आपके लिए एक क्विज लेकर आए हैं.
GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज का संबंध विभिन्न विषयों और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है. आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, इससे आपमें आत्मविश्वास आता है और आपकी पर्सनालिटी निखरती है. आप बुक्स, न्यूज पेपर आदि पढ़कर अपडेट रह सकते हैं. इसके अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है. हालांकि, इन सवालों के जवाब यहां दिए गए हैं, लेकिन इन सवालों के जवाब देकर आप अपना आईक्यू लेवल चेक कर सकते हैं.
सवाल - कौन सी बीमारी में केला नहीं खाना चाहिए?
जवाब - केला खाने से अस्थमा और ब्रोकाइटिस की दिक्कत हो सकती है. केला एलर्जी को ज्यादा बढ़ा सकता है.
सवाल - ऐसी क्या चीज है, जो जितना ज्यादा फैलता है, हमें उतना ही कम दिखाई देती है?
जवाब - अंधेरा एक ऐसी चीज है जो जितना अधिक फैलता है, हमें उतनी ही कम दिखाई देती है.
GK Quiz: कौन सी चीज है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है?
सवाल - ऐसा व्यक्ति जिसका का दिल 1 मिनट में 156 बार धड़क चुका है?
जवाब - नील आर्मस्ट्रांग ही वह शख्स हैं, जिसका दिल 1 मिनट में 156 बार धड़क चुका है.
सवाल - ऐसी क्या चीज है, जिसे हम न ही देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं इसे हम सिर्फ और सिर्फ सुन सकते हैं?
जवाब - आवाज एक ऐसी चीज है, जिसे हम न तो देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं.
Quiz: एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?
सवाल - ऐसी तीन चीज, जिन्हें एक साथ नहीं खाया जा सकता है?
जवाब - ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर ये तीनों हम एक साथ नहीं कर सकते हैं.
सवाल - 10 खरगोश, 10 मिनट में 10 गाजर खाते हैं, तो 100 मिनट में 100 गाजरें खाने के लिए कितने खरगोशों की जरूरत पड़ेगी?
जवाब - 100 मिनट में 100 गाजरें खाने के लिए केवल एक खरगोश की जरूरत पडे़गी.
सवाल - ऐसी क्या चीज है, जिसे तोड़े बिना इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है?
जवाब - अंडा एक ऐसी चीज है, जिसे इस्तेमाल करने से पहले तोड़ना ही पड़ता है.