Quiz: ऐसी क्या चीज है, जो जून में होती है दिसंबर में नहीं, आग में होती है लेकिन पानी में नहीं?
GK Quiz: जनरल नॉलेज आपका कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए बहुत ही जरूरी होता है. जीके के सवाल सॉल्व करने में आपको भी मजा आता है तो यहां हम आपके लिए एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
Quiz Questions and Answers: सामान्य ज्ञान का संबंध विभिन्न विषयों और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है. आपका जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. आप किताबों, समाचारों पत्रों आदि को पढ़कर अपडेट रह सकते हैं. इसके अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है...
सवाल - कौन सा पक्षी है जो पानी पीते ही मर जाता है?
जवाब - चातक ही वह पक्षी है, जो पानी पीते ही मर जाता है. भारतीय साहित्य में लिखा गया है कि चातक केवल बारिश की पहली बूंदों को ही पीता है.
सवाल - बिना उड़ने वाला पक्षी कौन सा है?
जवाब - पेंगुइन न उड़ पाने वाले पक्षियों का सबसे मशहूर उदाहरण है. इसके अलावा ओकारिटो कीवी (एप्टेरिक्स रोवी) न्यूजीलैंड के उड़ने में असमर्थ पक्षी हैं, जिसे रोवी के नाम से भी जाना जाता है.
सवाल - ऐसा कौन सा पक्षी है जो छूने से मर जाता है?
जवाब - हुडेड पितोहुई या गिनी पितोहुई एक ऐसा पक्षी है, जो छूने से मर जाता है.
Quiz: दुनिया में सबसे महंगा अंडा किस पक्षी का होता है?
सवाल - ऐसा कौन सा नाम है जिसे हिंदी, अंग्रेजी और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?
जवाब - आपके सवाल का जवाब बताते हैं, तो इसका जवाब है 'विनोद' जिसको कि हम 'V9द' लिखकर पढ़ सकते हैं - वी नौ द = विनोद
सवाल - सात पहाड़ियों का नगर किस शहर को कहा जाता है और क्यों?
जवाब - सिटी ऑफ रोम, यह शहर सात पहाड़ियों से घिरा है, जिसके कारण सात पहाड़ियों का नगर कहलाता है.
सवाल - ऐसी क्या चीज है, जो जून में होती है दिसंबर में नहीं, आग में होती है लेकिन पानी में नहीं?
जवाब - दरअसल, वह चीज गर्मी होती है, जो जून में है दिसंबर में नहीं, आग में है लेकिन पानी में नहीं.
Quiz: भारत के सबसे पुराना शहर का नाम तो जानते होंगे, लेकिन उम्र पता है क्या इसकी?