Quiz: भारत के सबसे पुराना शहर का नाम तो जानते होंगे, लेकिन उम्र पता है क्या इसकी?
Advertisement
trendingNow12382842

Quiz: भारत के सबसे पुराना शहर का नाम तो जानते होंगे, लेकिन उम्र पता है क्या इसकी?

GK Quiz: यहां हम आपके लिए कुछ मजेदार सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी करने में आपके काम आ सकते हैं. ये सवाल आपका जीके स्ट्रॉन्ग करेंगे...

Quiz: भारत के सबसे पुराना शहर का नाम तो जानते होंगे, लेकिन उम्र पता है क्या इसकी?

GK Quiz In Hindi: अक्सर जॉब इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में आप चाहे पढ़ाई कर रहे हो या नौकरी सफलता हासिल करने के लिए जीके पर भी अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. वहीं, कई बार हमारे मन में अजीबो गरीब तरह के सवाल उठते हैं. कभी हमें इनके जवाब मिल जाते हैं, तो कभी नहीं भी मिलते हैं. अब जैसे इस सवाल को ही ले लीजिए- मानव शरीर के किस हिस्से में पसीना नहीं आता? क्या आप जानते हैं इसका जवाब? अगर नहीं तो यहां जानिए इसका जवाब. इसके साथ ही यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ और भी दिलचस्प सवालों लेकर आए हैं... 

सवाल - क्या आप जानते हैं इस जानवर का नाम, जिस सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?
जवाब - जंगली भेड़िया को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.

सवाल - गिलहरी कौन सा रंग नहीं देख सकती है?
जवाब - ऐसा कहा जाता है कि गिलहरी लाल रंग नहीं देख पाती है.

सवाल - इंसान अपने जीवन में कितने साल सोते हुए बिताता है?
जवाब - एक रिपोर्ट के मुताबिक इंसान अपने जिंदगी के करीब 25 साल सोते हुए ही बिता देता है.

ये भी पढ़ें- हमारे शरीर का ऐसा अंग, जो जन्म के बाद आता है और मरने से पहले चला जाता है?

सवाल - सफेद कौआ कहां पाया जाता है?
जवाब - सफेद कौआ अमेरिका में पाया जाता है, जिसे वहां एल्बिनो पक्षी कहा जाता है. भारत में केरल को इसका आश्रय स्थल माना जाता है.

सवाल - कौन सा जीव पानी में रहता है, लेकिन पानी नहीं पीता है?
जवाब - मेंढ़क पानी में रहता है, लेकिन पानी नहीं पीता है.

सवाल - टेबल पर प्लेट में 6 केले हैं, तो बताइए इन केलों को 7 लोगों में बिना काटे कैसे बराबर बांटेंगे?
जवाब - बनाना शेक बनाकर सभी में बराबर - बराबर बांट सकते हैं.

सवाल - भारत का सबसे पुराना शहर कौन सा है?
जवाब - शहरों और नगरों में बसाहट के अब तक मिले सबूतों के आधार पर भारत का सबसे प्राचीन शहर वाराणसी को माना जाता है. बनारस में लोगों के रहने के 3,000 साल से ज्यादा पुराने प्रमाण मिले हैं.

Trending news