GK Quiz: कौन सा जीव खाने की चीज का स्वाद अपने पैरों से लेता है?
GK Quiz: आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल जरूर पूछे जाते हैं. जीके के सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं.
GK Quiz In Hindi: आज के समय में किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स के सवाल पूछे ही जाते हैं. कोई भी एग्जाम हो अगर उस अच्छे नंबरों से क्लियर करना है, तो इसके लिए आपकी जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. हर साल सरकारी नौकरी के लिए लाखों उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं. ऐसे कैंडिडेट्स को जीके और करंट अफेयर्स पढ़ना ही पड़ता है. इसके बिना परीक्षा पास करना नामुमकिन सा है. ऐसे में आज फिर हम आपके लिए जीके क्विज में कुछ सवाल लेकर हाजिर हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी नॉलेज बढ़ेगी और आईक्यू लेवल भी तेज होगा.
सवाल- भारतीय गणित का राजकुमार किसे कहा जाता है?
जवाब- भारतीय गणित का राजकुमार श्रीनिवास रामानुजन को कहा जाता है.
सवाल- भारत के किस शहर को 'पर्ल सिटी' कहा जाता है?
जवाब- हैदराबाद को 'पर्ल सिटी' कहा जाता है.
वो कौन सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वो 'पूरी' ही रहती है?
सवाल - किस पेड़ के नीचे सोने से आदमी मर सकता है?
जवाब - कहते हैं कि नीम के पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए.
सवाल- रेलवे स्टेशन में जंक्शन, टर्मिनल और सेंट्रल क्यों लिखा होता है?
जवाब- जिस रेलवे स्टेशन के साथ सेंट्रल लगा होता है, वह उस शहर का सबसे महत्वपूर्ण, व्यस्त और सबसे पुराना स्टेशन होता है. जंक्शन वो स्टेशन कहताले हैं, जहां तीन या उससे ज्यादा जगहों से ट्रेन आ सकती हैं. यानी तीन से ज्यादा ट्रैक जहां मिलते हैं, उसे जंक्शन कहा जाता है. टर्मिनल वह स्टेशन होता है जहां से ट्रेक समाप्त हो गया है.
GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?
सवाल- हमारे खून में कौन सी धातु पाई जाती है?
जवाब- हमारे शरीर में आयरन पाया जाता है, जिसकी कमी से एनीमिया होता है.
सवाल - ब्लू व्हेल का वजन कितना होता है?
जवाब - ब्लू व्हेल का वजन तकरीबन 4,00,000 पाउंड होता है. एक व्हेल 33 हाथियों के बराबर भारी होती है.
सवाल - कौन सा जीव खाने की चीज का स्वाद अपने पैरों से लेता है?
जवाब - तितली खाने का स्वाद अपने पैरों से लेती है.
GK Quiz: काला घोड़ा और सफेद सवारी, एक उतरे तब दूसरे की बारी, जरा बताइए तो ऐसा क्या है?