GK Trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - भारत का राष्ट्रीय विरासत पशु कौन सा है?
जवाब 1 - हाथी को 2010 में भारत का राष्ट्रीय धरोहर पशु घोषित किया गया था. विश्व हाथी दिवस प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है.


सवाल 2 - टाइगर स्टेट किसे घोषित किया गया है?
जवाब 2 - मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट घोषित किया गया है.


सवाल 3 - चांद पर सबसे पहले कौन सा जानवर गया था?
जवाब 3 - चांद पर जाने वाला पहला जानवर एक कुत्ता था.


सवाल 4 - किस सागर में एक भी मछली नहीं पाई जाती है?
जवाब 4 - मृत सागर का पानी सामान्य समुद्री पानी से 6–7 गुना ज्यादा खारा होता है. नमक की मात्रा ज्यादा होने के कारण मछली तथा दूसरे समुद्री जीव जीवित नहीं रह सकते हैं.


सवाल 5 - सवाल 1 - झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?
जवाब 5 - झूठ बोलने पर नाक गर्म हो जाती है.


सवाल 6 - बरगद के पेड़ की नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्या कहलाती है?
जवाब 6 - बरगद की शाखाओं से जड़े निकलकर हवा में लटकती हैं और बढ़ते हुए धरती के भीतर घुस जाती हैं एवं स्तंभ बन जाती हैं. इन जड़ों को बरोह या प्राप जड़ कहते हैं.


GK Quiz: ऐसा कौन सा फल है जिसमें न बीज होता है न छिलका


सवाल 7 - पवनों का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 7 - डेनमार्क को 'पवन का देश' कहा जाता है क्योंकि इसका दुनिया में पवन ऊर्जा का अनुपात सबसे ज्यादा है.


सवाल 8 - किस फल में सबसे ज्यादा कैल्शियम होता है?
जवाब 8 - संतरा कैल्शियम से भरपूर फलों में सबसे पहले नंबर पर आता है.


GK Quiz: सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है?