GK Quz in Hindi: जनरल नॉलेज हर क्लास और हर क्षेत्र के लिए जरूरी होती है, जब भी जीके पढ़ना शुरू करते हैं तो फिर चीजों के बारे में और ज्यादा जानकारी लेने का मन करता रहता है.
Trending Photos
GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
जवाब 1 - चीकू ही वो फल है जो पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है.
सवाल 2 - मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
जवाब 2 - मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन आंध्र प्रदेश में होता है.
सवाल 3 - काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है?
जवाब 3 - काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है.
सवाल 4 - गुलाब किस देश का राष्ट्रीय फूल है?
जवाब 4 - अमेरिका का राष्ट्रीय फूल गुलाब है.
सवाल 5 - भारत में रेलगाड़ी के पहिए कहां बनाए जाते हैं?
जवाब 5 - भारत में रेलगाड़ी के पहिए बेंगलुरु में बनाए जाते हैं.
सवाल 6 - शेर से पहले जंगल का राजा कौन था?
जवाब 6 - शेर से पहले जंगल का राजा हाथी था.
कौन सा जीव है जिसे अपनी मौत आने से पहले उसे पता चल जाता है?
सवाल 7 - किस फल को हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते हैं?
जवाब 7 - आप अपनी फ्लाइट में एक नारियल नहीं ले जा सकते हैं. नारियल हाल ही में निषिद्ध वस्तुओं की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
सवाल 8 - ऐसा कौन सा फल है जिसमें न बीज होता है न छिलका?
जवाब 8 - शहतूत ही वो फल है जिसमें न बीज होता है न छिलका.
GK Quiz: सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है?