GK Quiz: कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
GK Quiz in Hindi: अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे.
GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - फल में सबसे ताकतवर कौन सा फल है?
जवाब 1 - सबसे ज़्यादा ताकत देने वाला फल केला (Banana) माना जाता है। केले में कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, विटामिन बी6, विटामिन सी और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं.
सवाल 2 - सुबह खाली पेट कौन-कौन से फल खा सकते हैं?
जवाब 2 - बहुत से लोगों का मानना होता है कि खाली पेट फल खाने से एसिडिटी की शिकायत हो सकती है। लेकिन ऐसा सभी फलों के साथ नहीं होता है। अगर आप केला, अमरूद, तरबूज, पपीता जैसे फलों को खाली पेट खाएंगे फायदेमंद होगा।
सवाल 3 - रात में कौन सा फल खा सकते हैं?
जवाब 3 - इसके लिए आप केला, नाशपाती और सेब जैसे फलों खा सकते हैं. एक्सपर्ट्स की सलाह है कि रात में फल खाते वक्त ध्यान दें कि ये डिनर के 2 घंटे बाद ही खाया जाए.
सवाल 4 - कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
जवाब 4 - चीकू ही वो फल है जो पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है.
GK Quiz: बताओ खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?
सवाल 5 - दिमाग तेज करने के लिए कौन सा फल खाना चाहिए?
जवाब 5 - रोज 1 संतरा खाने से दिमाग को भरपूर विटामिन सी मिलता है. अनार में पॉलीफेनॉल्स नामक यौगिक दिमाग की कोशिकाओं को मजबूत करता है.