GK Quiz: ऐसी कौन सी जगह है, जहां सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं?
GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
GK Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...
सवाल - सबसे ज्यादा द्वीप किस देश में हैं?
जवाब - स्वीडन में सबसे ज्यादा आयलैंड हैं, जिनकी संख्या 270,000 बताई जाती हैं.
सवाल- दुनिया का सबसे पुराना च्युइंगम कितना पुराना है?
जवाब - बताया जाता है कि दुनिया का सबसे पुराना च्युइंगम 9,000 साल पुराना है.
GK Quiz: वह कौन सा पक्षी है, जो पानी में तैरता भी है, आकाश में उड़ता भी है और जमीन पर चलता भी है?
सवाल- दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है?
जवाब - दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट है. नेपाली में इसे सगरमाथा कहा जाता है. इस पर्वत शिखर की ऊंचाई 8,848.86 मीटर है और यह हिमालय का हिस्सा है.
सवाल - एक ऐसा रूम, जिसकी ना खिड़की होती है ना दरवाजा तो बताओ क्या है?
जवाब - दरअसल, वह मशरूम है, जिसमें न तो खिड़की होती है और न दरवाजा.
सवाल - एक आदमी 8 दिन बिना सोए कैसे रह सकता है?
जवाब - रात को सोने पर आदमी दिन में बिना सोए रह सकता है.
GK Quiz: वो कौन है जो इधर की बात उधर करता है, लेकिन तब भी कोई उसे चुगलखोर नहीं कहता?
सवाल - अगर आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर फेंकेंगे तो वह क्या बन जाएगा?
जवाब - यह गीला हो जाएगा.
सवाल - ऐसी कौन सी जगह है, जहां पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं?
जवाब - दरअसल, वह जगह है नक्शा, जहां पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं.