GK Quiz: ऐसा कौन सा जानवर है, जिसका दूध पीने से इंसान मर सकता है?
GK Quiz: प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में इंटरव्यू राउंड में जनरल नॉलेज के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है. यहां हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं...
General Knowledge Quiz: अक्सर जॉब इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में आप चाहे पढ़ाई कर रहे हो या नौकरी सफलता हासिल करने के लिए जीके पर भी अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ दिलचस्प सवाल लेकर आए हैं...
सवाल - कौन सा जीव पूरी जिंदगी बिना खाए-पिए रह सकता है?
जवाब - उस जीव का नाम है जुगनू, जो बिना खाए-पिए पूरी जिंदगी जिंदा रहता है.
सवाल - कौन सा जानवर है, जो कभी पानी नहीं पीता है?
जवाब - वह जानवर कंगारू रेट है.
GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?
सवाल - किस जानवर का दूध काले रंग का होता है?
जवाब - काले रंग का दूध मादा ब्लैक राइनोसेरॉस का होता है.
सवाल - सबसे ज्यादा मीठा दूध किसका होता है?
जवाब - साहीवाल एक मवेशी नस्ल है और इसे भारत में सबसे अच्छी दुधारू पशु नस्लों में से एक माना जाता है.
GK Quiz: खाली पेट कौन-सा फल खाने से बीमार पड़ सकते हैं?
सवाल - किस चीज से तैयार किया जाता है मेडिकल कैप्सूल कवर?
जवाब - दवाई के तौर पर खाई जाने वाली कैप्सूल में लगने वाला मैटेरियल जिलेटिन होता है. ये एक तरह का पॉलिमर ही है, लेकिन प्लास्टिक से अलग है. जिलेटिन एक तरह का प्रोटीन होता है. वही प्रोटीन जो आपके शरीर में भी है. कैप्सूल में काम आने वाला प्रोटीन जानवरों के शरीर से निकाला जाता है. मरने के बाद जानवरों की हड्डियों और स्किन से जिलेटिन मिलता है.इसे प्रॉसेस कर चमकदार और लचीला बनाया जाता है.
सवाल - ऐसा कौन सा जानवर है, जिसका दूध पीने से इंसान मर सकता है?
जवाब - शेरनी का दूध पीने से इंसान मर सकता है. शेरनी के दूध में फैट की मात्रा बहुत होती है. इस दूध में संतृप्त (पामिटिक और स्टीयरिक) और मोनो अनसैचुरेटेड (पामिटिक और ओलिक) फैटी एसिड की उच्च सामग्री होती है. शेरनी का दूध शरीर में काफी गर्मी पैदा करता है, अगर कोई यह दूध नहीं पचा पाए तो गर्मी दिमाग में चढ़ जाती है और व्यक्ति पागल भी हो सकता है.
Quiz: एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?