GK Quiz: वो कौन सा जीव है, जिसके बच्चे अंडे के अंदर से ही बातें करना शुरू कर देते हैं?
GK Quiz: जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है, जॉब इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे.
GK Quiz In Hindi: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो शायद आपने पहले कभी पढ़े या सुने न हो. वहीं, अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा.
सवाल - भारत की सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौन सी है?
जवाब - भारत की सबसे बड़ी सरकारी नौकरी एक IAS ऑफिसर की होती है.
सवाल - भारत की राष्ट्रीय मिठाई कौन सी है?
जवाब - भारत की राष्ट्रीय मिठाई जलेबी है.
GK Quiz: ऐसा कौन सा पक्षी है, जो अपना रंग बदल सकता है?
सवाल - ऐसा कौन सा जानवर है, जो अपनी नाक से पानी पीता है?
जवाब - हाथी एक ऐसा जानवर है, जो अपनी नाक से पानी पीता है.
सवाल - भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा शिक्षित लोग पाए जाते हैं?
जवाब - केरल में सबसे ज्यादा शिक्षित लोग पाए जाते हैं.
सवाल - वो कौन सी नदी है, जो अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब - अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित क्रिस्टल नदी समय-समय पर अपना रंग बदलती रहती है.
Quiz: कौन सा जीव है, जो धोखे के डर से अपनी फीमेल पार्टनर का हाथ पकड़कर सोता है?
सवाल - आप 12 केलों को 11 लोगों में बिना काटे कैसे बांटेंगे?
जवाब - आप केले का शेक बनाकर 12 केलों को 11 लोगों में बिना काटे बांट सकते हैं.
सवाल - वो कौन सा जीव है, जिसके बच्चे अंडे के अंदर से ही बातें करना शुरू कर देते हैं?
जवाब - कछुए के बच्चे अंडे के अंदर से ही बातें करना शुरू कर देते हैं. इसकी खोज गेब्रियल जॉर्जीविच कोहेन ने की थी, जो अब स्विट्जरलैंड की ज्यूरिख यूनिलर्सिटी से पीएचडी कर रहे हैं. बताया जाता है कि इस रिसर्च के लिए कोहेन ने एक विशेष माइक का उपयोग किया था, जिसके जरिए उन्हें यह अहसास हुआ कि कछुए के बच्चे अंडे में होते हुए भी बात करते हैं. उन्होंने यह दावा किया कि वो अंडे के अंदर एक तरह का गीत गाते हैं.
ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे पहले ही अपनी मौत के आने का पता लग जाता है?