GK Quiz: वो कौन सा फल है जिसमें न छिलका होता है न बीज नहीं होते हैं?
GK Quiz in Hindi: जीके में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.
GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है ?
जवाब 1 - भारत का प्रवेश द्वार मुंबई को कहा जाता है.
सवाल 2 - दुनिया के किस देश में यूट्यूब बैन है ?
जवाब 2 - दुनिया में चीन में यूट्यूब बैन है.
सवाल 3 - भारत का सबसे बड़ा पेड़ कहां है?
जवाब 3 - भारत का सबसे बड़ा पेड़ कोलकाता में है.
सवाल 4 - किस जीव के पास आंख नहीं होती हैं?
जवाब 4 - केंचुआ के पास आंख नहीं होती हैं.
सवाल 5 - कौन सा जानवर सबसे ज्यादा सोता है?
जवाब 5 - शेर ही वो जानवर जो सबसे ज्यादा सोता है.
Quiz: खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?
सवाल 6 - वो कौन सा फल है जिसमें न छिलका होता है न बीज नहीं होते हैं?
जवाब 6 - शहतूत (Mulberry) है, जिसमें छिलका और बीज दोनों ही नहीं पाए जाते हैं.
GK Quiz: टेबल पर प्लेट में 6 केले हैं बताओ 7 लोगों में बिना काटे कैसे बराबर बांटेंगे?
सवाल 7 - ऐसा क्या है जो अगर इंसान किसी की एक बार ले ले तो फिर चाहकर भी उसे वापस नहीं कर सकता?
जवाब 7 - इंसान अगर किसी की जान ले ले तो फिर चाहकर भी उसे वापस नहीं कर सकता.