GK Quiz: बताओ कौन सा जीव है जो पानी पीते ही मर जाता है?
Advertisement
trendingNow12372536

GK Quiz: बताओ कौन सा जीव है जो पानी पीते ही मर जाता है?

GK SEO in Hindi: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.

GK Quiz: बताओ कौन सा जीव है जो पानी पीते ही मर जाता है?

Top Gk Questions: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - ऊंट किस राज्य का राजकीय पशु है?
जवाब 1 - ऊंट राजस्थान राज्य का राजकीय पशु है.

सवाल 2 - इंसान अपने जीवन में कितने साल सोते हुए बिताता है?
जवाब 2 - इंसान अपने जीवन में करीब 25 साल सोते हुए बिताता है.

सवाल 3 - किस जानवर को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?
जवाब 3 - जंगली भेड़िया को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.

सवाल 4 - भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या है?
जवाब 4 - भारत का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है.

सवाल 5 - कौन सा जीव पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है?
जवाब 5 - मेंढ़क ही वो जीव है जो पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है.

सवाल 6 - ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
जवाब 6 - कीवी, एपटरीगिडे परिवार और एपट्रीक्स जेनस का विश्व में पाया जाने वाला सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.

सवाल 7 - कौन सी नदी अपना मार्ग बनाने के लिए प्रसिद्ध है ?
जवाब 7 - कोसी नदी अपना मार्ग बनाने के लिए प्रसिद्ध है.

GK Quiz: टेबल पर प्लेट में 6 केले हैं बताओ 7 लोगों में बिना काटे कैसे बराबर बांटेंगे?

 

सवाल 8 - गंगा किस जगह पर जा कर गिरती है?
जवाब 8 - गंगा बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरती है.

सवाल 9 - कौन सा जीव पानी पीते ही मर जाता था?
जवाब 9 - कंगारू रेट पानी पीने के बाद मर जाते हैं. कंगारू रेट, जिन्हें रेगिस्तानी चूहे भी कहा जाता है.

Quiz: खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?

Trending news