General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - सबसे पावरफुल सब्जी किसे माना जाता है?
जवाब 1 -
CDC के मुताबिक, वॉटरक्रेस (Watercress) इस धरती की सबसे ताकतवर सब्जी मानी जाती है.


सवाल 2 - दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर सब्जी कौन सी है?
जवाब 2 -
टमाटर दुनिया की सबसे पॉपुलर सब्जी मानी जाती है.


सवाल 3 - दुनिया की सबसे खराब सब्जी किसे माना जाता है?
जवाब 3 -
आलू बैंगन की सब्जी को हाल ही में दुनिया में सबसे खराब डिशेज के रूप में चुना गया है. टेस्ट एटलस की लिस्ट में आलू बैंगन को 2.7 स्टार मिले हैं.


सवाल 4 - कौन सी सब्जी खाने से मनुष्य की अधिकतर बीमारी ठीक हो सकती हैं?
जवाब 4 -
सहजन की सब्जी खाने से मनुष्य की अधिकतर बीमारी ठीक हो सकती हैं.


सवाल 5 - पेट साफ करने के लिए कौन सी सब्जी खाएं?
जवाब 5 -
पालक, करेला- पालक और करेला खाने से भी आपकी कब्ज की समस्या दूर हो सकती है.


सवाल 6 - कौन सी सब्जियों को सुखाकर घर में रखा जा सकता है?
जवाब 6 -
टमाटर, केल, लोबिया के पत्ते, गोभी और कद्दू के पत्ते जैसी सब्ज़ियों को सुखाया जा सकता है.


सवाल 7 - सबसे ज्यादा पैदा होने वाली सब्जी कौन सी है?
जवाब 7 -
दुनिया भर में सबसे ज्यादा उत्पादित सब्जियां टमाटर, प्याज और खीरा हैं.


सवाल 8 - ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें टमाटर डालने पर खराब हो जाती है?
जवाब 8 -
बहुत थोड़ी सी सब्जियां ऐसी हैं, जिनमें टमाटर नहीं डाला जाता, जैसे कि भिंडी, करेला, अरबी, बंडा, पत्तेदार साग (चौलाई, पालक, मेथी, बथुआ आदि), कटहल, करौंदा, ककोरा, सेम आदि.


GK Quiz: केला के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?


GK Quiz: कौन सा फल है जिसे काटकर फ्रिज में रख दो तो जहर बन जाता है?