Google Doodle: क्या आपने देखा आज का डूडल? कौन हैं और क्या करती हैं वृंदा जावेरी, जिन्होंने इसे बनाया
Google Doodle Today: इस साल गूगल के डूडल में देश की अलग अलग संस्कृतियों को एक ही धागे में पिरोकर दिखाया गया है. गूगल डूडल में ट्रेडिशनल दरवाजे और खिड़कियां दिखाई गई हैं.
Google Doodle India: सर्च इंजन गूगल ने अपना डूडल भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस को समर्पित करते हुए इसमें 'भारत के पारंपरिक द्वार' निरूपित किए हैं. इन द्वारों पर अंग्रेजी के अक्षरों 'G' 'O' 'O' 'G' 'L' 'E', से जो 'गूगल' लिखा गया है उसमें हर अक्षर पर एक एक द्वार को खूबसूरत डिजाइन के साथ दिखाया गया है. गूगल इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर एक मैसेज भी शेयर किया जिसमें कहा गया, "भारत के स्वतंत्रता दिवस को समर्पित आज का डूडल वृंदा जावेरी ने बनाया है.
भारत को 1947 में आज ही के दिन कॉलोनियल रूल से आजादी मिली थी." इसमें कहा गया है कि भारत के लोग "लगभग दो सदी की असमानता, हिंसा और मौलिक अधिकारों के अभाव के बाद स्वशासन और संप्रभुता" की प्रबल इच्छा रखते थे. मैसेज में कहा गया है कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सुभाष चंद्र बोस जैसी प्रमुख हस्तियों के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन सविनय अवज्ञा के माध्यम से चलाया गया तथा देश के स्वतंत्रता सेनानियों की दृढ़ता और उनका बलिदान रंग लाया.
कौन हैं वृंदा जावेरी
गूगल के इस डूडल को वृंदा जावेरी ने बनाया है, जो एक फ्रीलांस आर्ट डायरेक्टर, पेंटर एवं एनिमेटर हैं. जावेरी इस समय अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में रहती हैं और एडिटोरियल इलस्ट्रेशन बनाने के अलावा प्रमुख कंपनियों, स्टूडियो और अलग अलग इंडस्ट्री के लिए सेल एनिमेशन, स्टाइल फ्रेम और प्रॉडक्ट इलस्ट्रेशन भी बनाती हैं.
मिलिए भारत के पहले IAS ऑफिसर से, ऐसे तोड़ा था अंग्रेजों का गुरूर
इस साल गूगल के डूडल में देश की अलग अलग संस्कृतियों को एक ही धागे में पिरोकर दिखाया गया है. गूगल डूडल में ट्रेडिशनल दरवाजे और खिड़कियां दिखाई गई हैं. इससे पहले 2023 में गूगल का डूडल दिल्ली से ताल्लुक रखने वाली नम्रता कुमार ने बनाया था.
जिसे गांव वालों ने पढ़ने से रोका, वो UPSC क्रैक करके बन गई IAS अफसर