SLAT Result 2025 Out: इस एग्जाम में स्टूडेंट्स के पास 2 बार एग्जाम देने का मौका था.
Trending Photos
Symbiosis Law Entrance Exam: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) ने आज सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट (SLAT) 2025 का रिजल्ट और स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट slat-test.org पर रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
SLAT रिजल्ट 2025 जारी: स्कोरकार्ड कैसे करें चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट slat-test.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, SLAT 2025 स्कोरकार्ड के लिए उपलब्ध डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना SLAT आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: स्कोरकार्ड आपकी प्रोफाइल में उपलब्ध होंगे.
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें.
SLAT 2025 का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में 13 और 15 दिसंबर को किया गया था और टेस्ट की अवधि 60 मिनट की थी.
छात्रों को दोनों में से किसी भी तारीख पर उपस्थित होने की इजाजत दी गई थी. हालांकि, यदि कोई उम्मीदवार एक से ज्यादा टेस्ट के लिए उपस्थित होता है, तो फाइनल प्रतिशत गणना के लिए हाई स्कोर पर विचार किया जाएगा. कोई नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा.
एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया था कि, "स्टेटिस्टिकली रूप से टेस्ट की गई एक कठोर प्रक्रिया को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रशासित किया जाएगा कि पेपर में एक खास सब्जेक्ट के तहत यूनीक तरह के सवाल तैयार किए जाएं. सामान्य प्रसार यह सुनिश्चित करेगा कि किसी खास एग्जाम / कई टेस्ट्स का ऑप्शन चुनने वाले उम्मीदवारों को कोई अनुचित लाभ न हो. यह सेक्शन में सवालों के प्रसार के नॉर्मलाइजेशन को सुनिश्चित करेगा. इसके अलावा, पेपर को सभी दो टेस्ट में कठिनाई के लेवल के लिए सामान्यीकृत किया जाएगा."
Sarkari Naukri: यूपी में आने वाली हैं करीब 8000 सरकारी नौकरी, कर लो तैयारी
इस साल देश के वर्कफोर्स में बढ़ी इनकी भागीदारी, 2.8 करोड़ ने किया अप्लाई, यहां है ज्यादा डिमांड