White Bed Sheet Use In Hotel: हम घर में तो कलरफुल बेडशीट्स का इस्तेमाल करते हैं और हमेशा यह कोशिश करते हैं कि पूरी तरह से सफेद रंग की चादर का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ये बहुत जल्दी गंदी हो जाती हैं और इन पर लगे दाग छुड़ाना भी मुश्किल होता है.  वहीं,  होटल रूम बुक करते समय भी लोगों की यही कोशिश रहती हैं कि रूम शानदार हो, कमरा और बेडशीट बिल्कुल साफ-सुथरी हो. होटल रूम में एंट्री करते हुए करीने से सजा कमरा और बेड पर साफ सफेद चादर बिछी देख बहुत ही अच्छा फील होता है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है आखिर होटलों या ट्रेनों में सिर्फ सफेद रंग की चादरें ही क्यों इस्तेमाल की जाती हैं? आइए जानते हैं कि क्या है वजह...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सफेद बेडशीट ही क्यों बिछाते हैं?
होटल और ट्रेनों में इस्तेमाल की जाने वाली चादरों को साफ करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल होता है. ब्लीचिंग तकनीक से धुली चादरों में से कोई बदबू भी नहीं आती, लेकिन इस तकनीक से कपड़ों का रंग फीका जरूर हो जाता है, जिससे कलरफुल बेडशीट का रंग पहली वॉश में ही उड़ सकता है. जबकि, सफेद चादर वैसी ही रहती हैं और आसानी से साफ भी हो जाती हैं.  


शांति का प्रतीक
सफेद रंग देख हम सभी का मन और दिमाग शांत होता है. यह रंग स्ट्रेस को दूर रखता है और हमारे आसपास पॉजिटिव वाइब्स रहती हैं. आप चाहे होटल में हो या फिर ट्रेन में बस रिलैक्स फील करें, इसलिए सफेद बेडशीट दी जाती है. 


सफेद चादर देती हैं सफाई का प्रमाण 
सफेद चादर पर गंदगी देख पाना मुश्किल नहीं होता है. इस पर दाग-धब्बे भी आसानी से दिख जाते हैं, जिस पर होटल और ट्रेन के कर्मचारियों की आसानी से नजर पड़ती है तो इसे क्लिन करने में ज्यादा वक्त नहीं लगता. 


कस्टमर्स की तसल्ली
वहीं, सफेद चादर देख तुरंत पता चलता है कि इन्हें साफ किया गया है. इन्हें देखकर लोगों को आसानी से विश्वास होता है कि कमरे की सफाई की गई है. सफेद चादर पर गंदगी छिपाना बेहद मुश्किल होता है. ठीक इसी तरह सफेद तौलिए देखकर पता लग जाता है कि इन्हें साफ किया गया है या नहीं. इसलिए होटल के बाथरूम में सफेद तौलिए का रखें जाते हैं, ताकि लोगों को यह पता चल सके कि उनकी हाइजीन का ख्याल रखा जा रहा है.


वहीं , होटलों के कमरो में सफेद चादरों के इस्तेमाल करने के पीछे एक बड़ी वजह यह भी है कि कमरे में चाहे जैसा भी इंटीरियर डिजाइन हो सफेद रंग सबसे साथ अच्छा लगता है. रूम खूबसूरत दिखें, इसके लिए सफेद चादर इस्तेमाल की जाती है. 


कलरफुल बेडशीट बिछाने की शुरुआत 
जानकारी के मुताबिक 1990 के दशक में होटलों में कलरफुल बेडशीट्स का इस्तेमाल करना शुरू हुआ था. इसका रखरखाव भी आसान था, लेकिन रंगीन चादरों में दाग-धब्बे समझ नहीं आते थे. इसके बाद से सफेद चादरों का ही इस्तेमाल होता है.