ICAI CA Foundation Result: आईसीएआई के मुताबिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट बुधवार, 7 फरवरी को घोषित होने की संभावना है. आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा दिसंबर 2023/ जनवरी 2024 में आयोजित की गई थी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. अपना रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालना होगा. इस बीच, रिजल्ट का समय अभी घोषित नहीं किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICAI CA Foundation Result: How to check



इस बीच, पिछले महीने सीए फाइनल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया था.


सीए इंटर ग्रुप 1 में कुल 1.17 लाख उम्मीदवारों में से 19,686 पास हुए. पास प्रतिशत 16.78 रहा. इसी प्रकार सीए ग्रुप 2 इंटर परीक्षा में 93,638 में से 17,957 कैंडिडेट्स पास हुए, जिससे पास पर्सेंटेज 19.18 हो गया. दोनों ग्रुपों में 53,459 कैंडिडे्टस शामिल हुए और केवल 5,204 ही पास हुए. कुल पासिंग पर्सेंटेज 9.73 फीसदी रहा है.


ICAI CA फाउंडेशन एग्जाम क्लियर करने के लिए कैंडिडेट्स को हर पेपर में कम से कम 40 फीसदी नंबर लाने होंगे. इसके अलावा, योग्यता के लिए सभी चार पेपरों में कुल 50 नंबर जरूरी हैं. चार पेपरों में प्रिंसिप्लस एंड प्रक्टिस ऑफ अकाउंटिंग (पेपर 1), बिजनेस लॉ एंड बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस एंड रिपोर्टिंग (पेपर 2), बिजनेस मैथमेटिक्स एंड लॉजिकल रीजनिंग और स्टेटिस्टिक्स (पेपर 3), और बिजनेस इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस एंड कमर्शियल नॉलेज (पेपर 4) शामिल हैं.