ICSE, ISC Results 2024 Declared: सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड के 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हुआ. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कक्षा 10 और 12 रिजल्ट 2024 जारी कर दिए हैं. बोर्ड की ओर से इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE या कक्षा 10) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC या कक्षा 12) के परिणामों का ऐलान आज, 6 मई 2024 कर दिया गया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10वीं और 12वीं दोनों नतीजों में लड़कियां आगे
इस साल आईसीएसई फाइनल एग्जाम में कुल 2,43,617 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से छात्रों की संख्या 1,30,506 और 1,13,111  लड़कियां हैं. वहीं, आईएससी में 99,901 स्टूडेंट्स ने फाइनल परीक्षा दी, जिनमें से 52,765 लड़के और छात्राएं 47,136 हैं. 


10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. आईसीएसई यानी कि कक्षा 10 में छात्राओं का पास प्रतिशत 99.65 फीसदी है जबकि, लड़कों का पास प्रतिशत 99.31 फीसदी रहा. दूसरी ओर 12वीं कक्षा में भी छात्रों का कुल पास प्रतिशत 97.53 प्रतिशत रहा, जिसकी तुलना में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस साल कुल प्रतिशत 98.92 फीसदी दिया. 


ISC रिजल्ट 2024 
इस साल 12वीं की परीक्षा में 99,901 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिनमें से 98,088 बच्चे पास हुए. इस साल ISC रिजल्ट 2024 का पास प्रतिशत 98.19 रहा. 


ICSE रिजल्ट 2024 
वहीं, कक्षा 10 के फाइनल पेपर्स में 2,43,617 बच्चे शामिल हुए, जिनमें से कुल 2,42,328 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की. इस साल ICSE रिजल्ट 2024 का कुल पास प्रतिशत 99.47 फीसदी रहा. 


इन स्कूलों का रहा किया शानदार प्रदर्शन
कक्षा 10 में विदेश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूल 100 फीसदी पास प्रतिशत के साथ इंडोनेशिया, सिंगापुर और दुबई (यूएई) से हैं. 12वीं कक्षा में, विदेश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूल 100% सफलता दर के साथ सिंगापुर और दुबई (यूएई) से हैं. जबकि, 12वीं कक्षा में सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले स्कूल 10 फीसदी सफलता दर के साथ सिंगापुर और दुबई से हैं.


सीआईएससीई ने बताया कि आईसीएसई यानी 10वीं की परीक्षा 60 लिखित विषयों के लिए आयोजित की गई थी, जिनमें से 20 भारतीय भाषाएं, 13 विदेशी भाषाएं और 1 शास्त्रीय भाषा थीं. वहीं, आईएससी के लिए परीक्षा 47 लिखित विषयों में आयोजित की गई थी, जिसमें 12 भारतीय भाषाएं, 4 विदेशी भाषाएं, 2 शास्त्रीय भाषाएं शामिल थीं.


ऐसे चेक करें सीआईएससीई परिणाम 2024
सबसे पहले सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अब अपनी लॉगइन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
अब अपना परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें.
इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें