ICSI CSEET Admit Card: कंपनी सेक्रेटरी एंट्रेस टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी, कैसा है एग्जाम फॉर्मेट और कौन सी चीज हैं बैन?
ICSI CSEET November 2024 Admit Card: परीक्षा देश भर में कहीं से भी रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षाएं साल में चार सेशन में आयोजित की जाती हैं.
CSE Entrance Test: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) नवंबर सेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अपने CSEET रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करके संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
आवेदक अपने एडमिट कार्ड को निर्देशों के साथ इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं: https://tinyurl.com/2c2w2dh6 यह परीक्षा कंपनी सेक्रेटरी कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है और 9 नवंबर, 2024 को निर्धारित है.
एग्जाम फॉर्मेट
कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा चार सब्जेक्ट के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन करेगी, जिनमें शामिल हैं- बिजनेस कम्युनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल रीजनिंग, इकोनॉमिक एंड बिजनेस एनवायरनमेंट और करंट अफेयर्स एंड क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड.
परीक्षा देश भर में कहीं से भी रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी, जहां छात्रों की ऑनलाइन निगरानी निरीक्षकों द्वारा की जाएगी. संस्थान ने यह भी साफ किया कि उम्मीदवारों को सीएसईईटी में कैलकुलेटर, पेन/ पेंसिल, पेपर/ नोटबुक का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) सीएस योग्यता को पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के समकक्ष मानता है.
पात्रता मानदंड
जिन छात्रों ने कक्षा 12 पास की है या कक्षा 12 परीक्षा में शामिल होंगे, वे सीएसईईटी के लिए रजिस्ट्रेशन करने के पात्र हैं. जिन उम्मीदवारों को सीएस प्रवेश परीक्षा देने से छूट दी गई है, उनमें वे छात्र शामिल हैं जिन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के फाउंडेशन लेवल को क्वालिफाई किया है, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से फाइनल पास उम्मीदवार, न्यूनतम 50 फीसदी नंबरों वाले ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट.
इन स्टूडेंट्स को सीएसईईटी के लिए उपस्थित होने की जरूरत नहीं है और वे डायरेक्ट सीएस एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. परीक्षाएं साल में चार सेशन में जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर के महीनों में आयोजित की जाती हैं.
Success Story: जिद थी कि बनना तो IAS ही है, 2 बार क्रैक किया UPSC; फिर आई AIR 3 और बन गईं अफसर
UPSC Success Story: उम्र 23 साल, पता 24 परगना और पद IFS का, कौन हैं तमाली साहा?