ICSI CSEET May 2024: कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, icsi.edu पर करें आवेदन
CSEET May 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट मई 2024 के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए हैं. इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल है.
ICSI CSEET May 2024: ऐसे कैंडिडेट्स जो कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट देना चाहते हैं, उनके लिए बेहद काम की खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया(ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) मई 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है.
इच्छुक अभ्यथी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर विजिट करना होगा. यहां देखें इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आसान प्रक्रिया. यहां दी गई स्टेप्स को फॉलो करके आप आवेदन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
आईसीएसआई सीएसईईटी मई 2024 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 15 अप्रैल 2024 तक का समय दिया गया है.
पात्रता मापदंड
उम्मीदवारों को सीनियर सेकेंडरी (10+2) परीक्षा या उसमें शामिल होना चाहिए या समकक्ष योग्यता रखने वाले भी आवेदन कर सकते हैं.
वहीं, ऐसे उम्मीदवार जो सीएस फाउंडेशन, सीएस फाइनल, आईसीएमएआई फाइनल पास कर चुके हैं या न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल का हैं, उन्हें सीएसईईटी से छूट मिलेगी. वे सीएस कार्यकारी कार्यक्रम में सीधे दाखिला लेने के लिए पात्र होंगे.
रजिस्ट्रेशन फीस
संशोधित दिशानिर्देशों के मुताबिक सीएसईईटी रजिस्ट्रेशन फीस 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये पर स्टूडेंट कर दी गई है, जिसमें सीएसईईटी गाइड पार्ट- 1 और पार्ट- 2 की लागत भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्रेशन शुल्क में संशोधन 16 दिसंबर से लागू होना था.
सीएसईईटी मई 2024 एग्जाम डेट
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट मई 2024 का आयोजन 4 मई 2024 को किया जाना है.
ऐसे करें सीएसईईटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन
आईसीएसआई सीएसईईटी मई 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर नवीनतम आईसीएसआई पर क्लिक करें.
यहां आपकी स्क्रीन पर एक न्यू पेज दिखाई देगा.
इसके बाद सीएसईईटी मई 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
अब आप रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें
आवेदन फॉर्म भरकर जमा करें और आगे के लिए प्रिंट निकाल लें.