CSEET May Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) मई 2025 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. पात्र उम्मीदवार जो प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे डिटेल जानकारी के लिए ICSI की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. परीक्षा 3 मई, 2025 को निर्धारित है और आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल, 2025 है. रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए आवेदकों को 2,000 रुपये की आवेदन फीस जमा करनी होगी. यह परीक्षा कंपनी सेक्रेटरी कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एग्जाम फॉर्मेट
कंपनी सेक्रेटरी कार्यकारी प्रवेश परीक्षा चार सब्जेक्ट के आधार पर स्टूडेंट्स का मूल्यांकन करेगी जिसमें शामिल हैं- बिजनेस कम्युनिकेशन, लीगल एप्टिट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग, आर्थिक और बिजनेस एनवायरमेंट और करंट अफेयर्स और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड. परीक्षा देश भर में कहीं से भी रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी, जहां स्टूडेंट्स की ऑनलाइन निगरानी निरीक्षकों द्वारा की जाएगी.


कंपनी सचिव प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को हर पेपर में कुल 50 प्रतिशत और कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करना जरूरी है. परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है.संस्थान ने यह भी साफ किया है कि उम्मीदवारों को CSEET में कैलकुलेटर, पेन/ पेंसिल, पेपर/ नोटबुक का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) CS योग्यता को पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के बराबर मानता है.


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
वे छात्र जो कक्षा 12वीं पास हैं या कक्षा 12 परीक्षा में शामिल होंगे, वे CSEET के लिए रजिस्ट्रेशन करने के पात्र हैं. जिन उम्मीदवारों को CS प्रवेश परीक्षा देने से छूट दी गई है, उनमें वे छात्र शामिल हैं जिन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के फाउंडेशन लेवल को क्वालिफाई किया है, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से फाइनल पास उम्मीदवार, न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों वाले ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट. इन छात्रों को CSEET के लिए उपस्थित होने की जरूरत नहीं है और वे सीधे CS कार्यकारी प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. CSEET जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर के दौरान एक साल में चार सेशन में आयोजित किया जाता है.



जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट


आईसीएसआई सीएसईईटी मई 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी


  • कैंडिडेट का फोटो

  • कैंडिडेट के साइन

  • DOB सर्टिफिकेट (10वीं पास सर्टिफिकेट)

  • 10+2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड/हॉल टिकट (यदि उपस्थित हो रहे हैं)

  • 10+2 पास सर्टिफिकेट/मार्कशीट

  • कैटेगरी सर्टिफिकेट

  • आईडी प्रूफ


ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है.


Bank Clerk Recruitment: बैंक क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, सैलरी 64,480 रुपये महीना तक; पेपर में कहां से आएंगे कितने नंबर के सवाल?


Sarkari Naukri: UP में सरकारी नौकरी के लिए कर दीजिए अप्लाई, 17 जनवरी है लास्ट डेट, आयु सीमा 40 साल तक