IGNOU Spanish Course: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में स्कूल ऑफ फॉरेन लैंग्वेजेस ने स्पेनिश भाषा में मास्टर डिग्री कोर्स शुरू किया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को स्पेनिश संस्कृति, साहित्य और इतिहास में व्यापक अंतर्दृष्टि प्रदान करना है. स्पैनिश में मास्टर डिग्री प्रोग्राम की ड्यूरेशन न्यूनतम दो साल से अधिकतम चार साल है. स्टूडेंट्स फर्स्ट ईयर कंप्लीट करने के बाद कोर्स से बाहर निकल सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इग्नू स्पेनिश एमए कोर्स के लिए पात्रता मानदंड
इग्नू के स्कूल ऑफ फॉरेन लैंग्वेजेस ने स्पेनिश भाषा में अपने नए शुरू किए गए मास्टर डिग्री कोर्स के लिए पात्रता मानदंड की रूपरेखा तैयार की है. इस कोर्स में दाखिला लेने वाले भावी छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्पेनिश में बैचलर डिग्री कंप्लीट करनी होगी. 


हालांकि, वैकल्पिक तौर पर किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होल्डर्स भी आवेदन करने की पात्रता रखते हैं. कोर्स में प्रवेश के लिए बी-1 स्तर पर स्पेनिश में प्रवीणता (सीएफआर के अनुसार) या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्पेनिश में डिप्लोमा होना एक शर्त है. 


इतनी है इस कोर्स की फीस
अच्छी बात यह है कि स्पैनिश में मास्टर डिग्री प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स को स्टडी मटेरियल डिजिटल और प्रिंट दोनों फॉर्मेट्स में उपलब्ध हो सकेगा. वहीं, फीस की बात करें तो इस कार्यक्रम के लिए कोर्स फी 10,700 रुपये है. 


स्पैनिश में मास्टर कोर्स करने का फायदा
दुनिया भर के 21 देशों में बोली जाने वाली स्पैनिश भाषा का उपयोग लगभग 480 मिलियन लोगों द्वारा किया जाता है. ऐसे में स्पैनिश में मास्टर डिग्री लैंग्वेज इंस्टीट्यूट्स, यूनिवर्सिटीज, कॉलेजों, ट्रैवल एजेंसियों, टूरिस्म डिपार्टमेंट और अन्य कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर खोलती है. 
इस भाषा के बैचलर डिग्री ट्रांसलेटर, टीचर, प्रोफेसर, दुभाषिए, फ्रीलांस राइटर और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के तौर पर करियर बना सकते हैं. 


इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय भारत में स्थित एक पब्लिक डिस्टेंस लर्निंग इंस्टीट्यूट है. दिल्ली में इग्नू की स्थापना 1985 में गई थी. विश्व का सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू विश्व स्तर पर समाज के विभिन्न वर्गों को डिस्टेंस और ओपन एजुकेशन प्रोवाइड करता है.