IIT JAM 2025 Correction Window: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली ने आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा फॉर मास्टर्स (JAM) के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दी है. इस परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर फॉर्म में हुई गड़बड़ी में सुधार कर सकते हैं. IIT JAM की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक JOAPS 2024 पोर्टल अब परीक्षा डेटा करेक्शन के लिए ओपन है. उम्मीदवार किसी भी लागू अंतर राशि के साथ जरूरी बदलाव शुल्क का भुगतान करके सुधार कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईआईटी जैम 2025 का शेड्यूल
जानकारी के मुताबिक JAM प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र जनवरी की शुरुआत में जारी कर दिए जाएंगे. 
जैम परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया जाएगा.  
जबकि, इसके नतीजे 19 मार्च 2025 को घोषित किए जाएंगे. जैम परीक्षा के स्कोर कार्ड कैंडिडेट्स 25 मार्च 2025 से डाउनलोड कर सकेंगे. 
नए सेशन के लिए एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत 2 अप्रैल 2025 से कर दी जाएगी. 
हालांकि, वैलिड ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट अपलोड करने की लास्ट डेट 20 नवंबर 2024 है.


आईआईटी जैम 2025 के लिए पात्रता
परीक्षा सभी राष्ट्रीयताओं के लिए खुली है, इसमें कोई आयु प्रतिबंध नहीं है. 2025 में अपनी योग्यता डिग्री पूरी करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. 


आईआईटी जैम 2025 प्रवेश प्रक्रिया
उम्मीदवारों का मूल्यांकन इन 7 विषयों में किया जाएगा, जिसमें जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूविज्ञान, गणित, गणितीय सांख्यिकी और भौतिकी शामिल है. प्रवेश प्रक्रिया में चार राउंड शामिल होंगे. हालांकि, इसके बाद भी खाली सीटें अवेलेबल रहती हैं तो एक्स्ट्रा राउंड के जरिए रिक्तियों को भरा जाएगा. 


महत्वपूर्ण जानकारी
JAM 2025 स्कोर के जरिए भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), रक्षा उन्नत प्रौद्योगिकी संस्थान (DIAT), भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थानों में 2,300 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा.


भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (पुणे और भोपाल), भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान, जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च और संत लोंगोवाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में प्रवेश कॉमन काउंसलिंग पोर्टल (CCMN) के माध्यम से दिए जाएगा.