JNVST 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय ने दी गुड न्यूज! इन लोगों को मिल गया एक और मौका
JNVST 2025 Class 6 Registration: उम्मीदवार जेएनवीएसटी 2025 कक्षा 6 रजिस्ट्रेशन के लिए यहां बताए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं.
JNVST Application Deadline: नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने कक्षा 6 (जेएनवीएसटी कक्षा 6 2024) के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए मैसेज के मुताबिक, आवेदन फॉर्म 7 अक्टूबर, 2024 तक जमा किए जा सकते हैं. पहले, आवेदन की आखिरी तारीख 16 सितंबर थी जिसे बढ़ाकर 23 सितंबर किया गया अब एक बार फिर बढ़ाया गया है.
परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले ये डॉक्यूमेंट्स और डिटेल तैयार रखें.
कैंडिडेट की फोटो
कैंडिडेट एवं उसके माता-पिता के साइन
आधार डिटेल/ रेजिडेंस सर्टिफिकेट
वर्तमान विद्यालय (वह विद्यालय जहां अभ्यर्थी ने कक्षा 5 तक पढ़ाई की है) के प्रधानाध्यापक द्वारा वेरिफाईड सर्टिफिकेट जिसमें स्टूडेंट की डिटेल (तय प्रारूप में) हो.
जिन स्टूडेंट्स का जन्म 1 मई, 2013 से पहले और 31 जुलाई, 2015 (दोनों तारीख शामिल) के बाद नहीं हुआ है, वे इस साल जेएनवी की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी को उसी जिले में स्थित जेएनवी के लिए आवेदन करना होगा, जहां उसने कक्षा 5 तक पढ़ाई की है.
जेएनवीएसटी 2024 दो फेज में आयोजित किया जाएगा – 18 जनवरी और 12 अप्रैल, 2025 को. परीक्षा में 100 नंबर की होगी जिसमें 80 सवाल होंगे.
जेएनवीएसटी 2025 कक्षा 6 रजिस्ट्रेशन
उम्मीदवार जेएनवीएसटी 2025 कक्षा 6 रजिस्ट्रेशन के लिए यहां बताए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं : आवेदन पोर्टल cbseitms.rcil.gov.in पर जाएं, लिंक बदलने की स्थिति में आधिकारिक NVS साइट navodaya.gov.in के माध्यम से अपडेट रहें.
रजिस्ट्रेशन : छात्र का नाम, माता-पिता का नाम और कॉन्टेक्ट डिटेल जैसे बेसिक डिटेल के साथ रजिस्ट्रेशन शुरू करें.
आवेदन फॉर्म पूरा करें: रजिस्ट्रेशन के बाद, आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें, सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही है.
डॉक्यूमेंट अपलोड करें : स्टूडेंट्स की फोटो, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र, और विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) समेत जरूरी डॉक्यूमेंट की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
शुल्क का भुगतान करें : डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके जरूरी आवेदन फीस (एक छोटी राशि) का भुगतान ऑनलाइन करें.
सबमिट करें और सेव करें : फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक कॉपी डाउनलोड करें.
Medical Colleges in India: 2024 में 60 नए मेडिकल कॉलेजों के साथ देश में कितनी बढ़ी हैं MBBS की सीट