JNU UG: जेएनयू की सेकंड मेरिट लिस्ट जारी, यूजी कोर्सेस के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट इस लिंक से करें चेक
JNU UG Admission 2024: जेएनयू में एडमिशन प्रक्रिया जारी है. इसी के तहत यूजी कोर्सेस के लिए सेकंड मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
JNU UG Admission 2024: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में नए एकेडमिक सेशन के लिए यूजी कोर्सेस के लिए एडमिशन प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में जेएनयू ने अंडरग्रेजुएट और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. जो स्टूडेंट्स काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर जेएनयू यूजी की सेकंड मेरिट लिस्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
JNU UG काउंसलिंग प्रक्रिया
स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि जेएनयू यूजी एडमिशन की काउंसलिंग प्रक्रिया में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, सीट अलॉटमेंट और संस्थान को रिपोर्ट करना शामिल है.
JNU UG एडिशन 2024 से जुड़ी अहम तारीखें
जेएनयू यूजी की पहली मेरिट लिस्ट 21 अगस्त 2024 को जारी की गई थी. जेएनयू की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक जेएनयू यूजी कोर्सेस में एडमिशन की लास्ट डेट 30 सितंबर 2024 है.
जेएनयू सेंकड मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स को अपनी सीट सिक्योर करने के लिए 1 सितंबर तक प्री-एनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके साथ ही निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.
काउंसलिंग के सेकंड राउंड के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 2 से 5 सितंबर 2024 तक चलेगी.
JNU रिजर्वेशन पॉलिसी
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की रिजर्वेशन पॉलिसी के मुताबिक अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के छात्रों के लिए 27 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं. वहीं, एससी कैटेगरी के लिए 15 प्रतिशत, एसटी कैटेगरी के लिए 7.5 प्रतिशत और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 5 प्रतिशत सीटें रिजर्व हैं. वहीं, 40 प्रतिशत या उससे ज्यादा डिसएबिलिटी वाले स्टूडेंट्स ही पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के तहत रिजर्वेशन का लाभ ले सकते हैं.
JNU UG एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
जेएनयू यूजी काउंसलिंग के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी
सीयूईटी परीक्षा 2024 की मार्कशीट
योग्यता परीक्षा की डिग्री या प्रोविजनल सर्टिफिकेट
10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
एंटी-रैगिंग हलफनामा
कैरेक्टर सर्टिफिकेट
माइग्रेशन सर्टिफिकेट
एक पासपोर्ट साइज की फोटो
कैटेगरी सर्टिफिकेट