JEE Advanced 2025: रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से शुरू होंगे, आवेदन करने के ये रहे स्टेप
JEE Advanced Registration: आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले जेईई एडवांस्ड क्लियर करना होगा.
JEE Advanced 2025 Exam: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर संयुक्त प्रवेश परीक्षा - एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 अप्रैल, 2025 से शुरू करेगा. JEE Main परीक्षा के लिए क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार रजिस्ट्रेश विंडो खुलने के बाद JEE Advanced 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेश करने की आखिरी तारीख 2 मई, 2025 है.
उम्मीदवार 5 मई, 2025 तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए भुगतान कर सकते हैं. जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 3,200 रुपये है. महिला उम्मीदवारों के लिए फीस 1,600 रुपये है. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को भी 1,600 रुपये का भुगतान करना होगा. एक बार भुगतान किया गया रजिस्ट्रेशन फीस वापस नहीं किया जा सकता है और ट्रांसफरेबल नहीं है.
जेईई एडवांस्ड 2025: रजिस्ट्रेशन के स्टेप
स्टेप 1. जेईई एडवांस्ड 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2. होमपेज पर, जेईई एडवांस्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
स्टेप 5. आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन फीस का भुगतान करें.
स्टेप 6. "सबमिट" पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
एडमिट कार्ड 11 मई से 18 मई, 2025 तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, जेईई (एडवांस्ड) 2025 के लिए रोल नंबर, फोटो, साइन, जन्म तिथि, कम्युनिकेशन के लिए एड्रेस और कैटेगरी जैसे डिटेल शामिल होंगे.
प्रवेश परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी. प्रश्न पत्र में दो पेपर होंगे: पेपर 1 और पेपर 2, हर पेपर तीन घंटे की अवधि का होगा. उम्मीदवारों के लिए दोनों पेपर देना अनिवार्य है. हर पेपर में तीन अलग-अलग सेक्शन होंगे: फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स.
जेईई (एडवांस्ड) का आयोजन आईआईटी में ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिश के लिए किया जाता है, जिससे इंजीनियरिंग, साइंस या आर्किटेक्ट में ग्रेजुएशन, इंटीग्रेटेड मास्टर या बैचलर-मास्टर डुअल डिग्री प्राप्त होती है. आईआईटी कानपुर जेईई एडवांस्ड 2025 का आयोजन करने वाला संस्थान है.
UGC NET 2024: एग्जाम पैटर्न, पिछले साल के कट-ऑफ समेत ये रही जरूरी डिटेल