JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) हर साल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) Main का आयोजन करती है. इस परीक्षा के जरिए छात्रों को B.E, B.Tech, B.Arch और B.Planning कोर्सेज में एडमिशन मिलता है. JEE Main 2025 का पहला सेशन 22 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए जानते हैं JEE Main 2025 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां, जैसे एग्जाम शेड्यूल, परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम, और कटऑफ.


JEE Main 2025 का एग्जाम शेड्यूल


NTA के मुताबिक, JEE Main 2025 के Paper 1 (B.E/B.Tech) का आयोजन 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को किया जाएगा. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी:  
- पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक  
- दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक  


Paper 2A (B.Arch) और Paper 2B (B.Planning) का एग्जाम 30 जनवरी को होगा. यह परीक्षा शाम 3 बजे से 6:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.  


JEE Main 2025: पेपर 1 (B.E/B.Tech) का एग्जाम पैटर्न


जेईई मेन 2025 के Paper 1 का आयोजन ऑनलाइन मोड में होगा. इस पेपर में तीन विषय शामिल होंगे:  
1. फिजिक्स
2. केमिस्ट्री
3. मैथ्स


परीक्षा पैटर्न की पूरी डिटेल:


सेक्शन प्रश्नों की संख्या  प्रकार अंक
सेक्शन A 60 प्रश्न (हर विषय में 20 MCQs) MCQs 4 अंक प्रत्येक सही जवाब के लिए
सेक्शन B 15 प्रश्न (हर विषय में 5 Numerical Value प्रश्न) Numerical 4 अंक प्रत्येक सही जवाब के लिए

 


- कुल प्रश्न: 75
- कुल अंक: 300
- परीक्षा की अवधि: 3 घंटे (180 मिनट)
- परीक्षा की भाषा: हिंदी, इंग्लिश और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में पेपर उपलब्ध होगा


 


JEE Main 2025: पेपर 2A (B.Arch) और पेपर 2B (B.Planning) का एग्जाम पैटर्न


JEE Main Paper 2A (B.Arch) का पैटर्न:


- विषय: मैथ्स, एप्टीट्यूड, ड्रॉइंग  
- परीक्षा का तरीका: मैथ्स और एप्टीट्यूड (ऑनलाइन)  और ड्रॉइंग (ऑफलाइन)  
- कुल प्रश्न: 77  
- कुल अंक: 400  
- अवधि: 3 घंटे  


JEE Main Paper 2B (B.Planning) का पैटर्न:


- विषय: मैथ्स, एप्टीट्यूड, प्लानिंग आधारित प्रश्न  
- परीक्षा का तरीका: ऑनलाइन  
- कुल प्रश्न: 100  
- कुल अंक: 400  
- अवधि: 3 घंटे  


JEE Main 2025: मार्किंग स्कीम
- सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे.
- गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा.
- अगर कोई प्रश्न छोड़ दिया गया है, तो अंक नहीं कटेंगे.


JEE Main 2025: पिछले साल की कटऑफ


जो उम्मीदवार JEE Main क्वालीफाई करते हैं, उन्हें JEE Advanced के लिए बुलाया जाता है. कटऑफ दो प्रकार की होती है:  
1. क्वालीफाइंग कटऑफ – JEE Advanced के लिए योग्य होने की मिनिमम पर्सेंटाइल.
2. एडमिशन कटऑफ – NITs, IIITs और GFTIs में एडमिशन के लिए आवश्यक रैंक.


JEE Main 2024 की कटऑफ:


कैटेगरी कटऑफ पर्सेंटाइल
कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) 93.23%
GEN-EWS 81.32%
OBC-NCL 79.67%
SC 60.09%
ST 46.69%
PwD 0.001%

 


कटऑफ किन फैक्टर्स पर निर्भर करती है?
- परीक्षा का कठिनाई स्तर पर
- परीक्षार्थियों की संख्या पर
- विभिन्न कोर्सेज में सीटों की संख्या पर


कैसे करें तैयारी?
JEE Main में अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को अब पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करने चाहिए और पूरे सिलेबस को अच्छी तरह से रिवाइज करना चाहिए.