Job Search Mistakes: नौकरी की तलाश एक लंबी और चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया हो सकती है. कई बार, हम छोटी-छोटी गलतियों के कारण ही अपने सपनों की नौकरी पाने से चूक जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ आम गलतियों के बारे में, जिन्हें आपको नौकरी खोजने के दौरान बिलकुल भी नहीं करना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधूरा रिज्यूमे: आपका रिज्यूमे आपका फर्स्ट इंप्रेशन है. इसमें किसी भी तरह की गलती या अधूरी जानकारी होने पर इंटरव्यू का मौका मिलना मुश्किल हो जाता है.


ओवर कॉन्फिडेंस: आत्मविश्वास अच्छा है, लेकिन ओवर कॉन्फिडेंस हानिकारक हो सकता है. इंटरव्यू में बहुत ज्यादा आत्मविश्वासी होने से आप अहंकारी लग सकते हैं.


कैजुअल वियर कोड: इंटरव्यू के लिए हमेशा फॉर्मल कपड़े पहनें. इससे इंटरव्यूअर पर अच्छा प्रभाव पड़ता है.


मोबाइल का इस्तेमाल: इंटरव्यू के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल बिलकुल भी न करें. इससे इंटरव्यूअर को लगेगा कि आप उनकी बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.


नेगेटिव सोच: पिछली नौकरी या कंपनी के बारे में नेगेटिव बातें करने से बचें. इससे इंटरव्यूअर को लगेगा कि आप एक नेगेटिव व्यक्ति हैं.


तैयारी न करना: इंटरव्यू के लिए अच्छी तरह से तैयार रहें. कंपनी के बारे में जानकारी जुटाएं और संभावित सवालों के जवाब तैयार कर लें.


सच नहीं बोलना: अपने रिज्यूमे में झूठ बोलने से बचें. अगर आपको कोई सवाल का जवाब नहीं पता है तो ईमानदारी से बताएं.


कौन हैं ASP सीमा पाहुजा? हाथरस और उन्नाव के बाद मिली बंगाल रेप-मर्डर केस की कमान 


फॉलो अप न करना: इंटरव्यू के बाद इंटरव्यूअर को धन्यवाद का ईमेल भेजें. इससे आपकी रुचि दिखाई देगी.


इन गलतियों से बचकर आप अपनी नौकरी खोजने की प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं. याद रखें, हर इंटरव्यू एक नया अवसर होता है, इसलिए कॉन्फिडेंस से भरे रहें और अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें.


Job Interview: नौकरी के इंटरव्यू में क्यों कहना I Don't Know, जब मौजूद हैं 7 ऑप्शन