12th Result Karnataka Board: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड (केईएसएबी) ने आज 10 अप्रैल, 2024 को कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (पीयूसी II) या कक्षा 12 परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6,22,819 रेगुलर स्टूडेंट्स में से 5,26,858 पास हुए हैं. रेगुलर स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 84.59 फीसदी रहा है. 36,007 रीपिटर्स में से केवल 41.98 प्रतिशत (15,116 छात्र) ही पास हुए. 22,253 प्राइवेट स्टूडेंट्स में से 10,716 (48.16 प्रतिशत) पास हुए हैं. कर्नाटक पीयूसी 2024 रिजल्ट में कुल पास प्रतिशत 81.15 फीसदी रहा है.


How to Check Karnataka 2nd PUC Result Online


  • उम्मीदवार अपने कक्षा 12 के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in और pue.kar.nic.in पर देख सकते हैं. यहां स्टेप बाई स्टेप गाइड दी गई है.

  • स्टेप 1: स्टडेंस सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: होमपेज पर "KSEAB PUC Result 2024" का लिंक देखें.

  • स्टेप 3: अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • स्टेप 4: कर्नाटक सेकंड पीयूसी रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 5: प्रोविजनल मार्कशीट का रिव्यू करें और डाउनलोड करें. इसके साथ ही आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं. 


Steps to Check Karnataka PUC Result 2024 via SMS


  • एसएमएस से कर्नाटक पीयूसी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए, स्टूडेंट्स को इन स्टेप का पालन करना होगा.

  • सबसे पहले अपने SMS बॉक्स में जाएं. यहां टाइप करें KAR12 स्पेस दें और रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करें.

  • अब इस मैसेज को 56263 पर भेज दें.

  • एसएमएस भेजने पर, स्टूडेंट्स को उसी मोबाइल नंबर पर कर्नाटक के लिए सेकंड पीयूसी रिजल्ट 2024 प्राप्त होगा.


यह भी पढ़ें: वो प्रोफेशन जो हो गए आउटडेटेड, अब इनमें जाने का  कोई फायदा नहीं


रिजल्ट में चेक कर लें ये डिटेल


केएसईईबी कक्षा 12 रिजल्ट 2024 में स्टूडेंट का नाम, माता-पिता का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, सब्जेक्ट वाइज नंबर, कुल नंबर, ग्रेड, क्वालिफाइंग स्टेट्स, डिविजन, सब्जेक्ट कोड और स्टूडेंट के परफोर्मेंश से संबंधित कमेंट समेत अलग अलग डिटेल होंगे.


Passing Marks for 2nd PUC 2024


कर्नाटक बोर्ड प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षाओं में, स्टूडेंट्स को पास होने के लिए कम से कम 35 फीसदी नंबर लाने जरूरी हैं. जो लोग एक या दो सब्जेक्ट में असफल होते हैं, उनके पास एकेडमिक ईयर रिवाइज करने से बचने के लिए कर्नाटक पीयूसी सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने का मौका होता है.


यह भी पढे़ं: रघुराम राजन से लेकर किरण बेदी तक ये हैं IIT दिल्ली के 10 फेमस एलुमनाई