Outdated Professions: वो प्रोफेशन जो हो गए आउटडेटेड, अब इनमें जाने का कोई फायदा नहीं
Advertisement
trendingNow12196283

Outdated Professions: वो प्रोफेशन जो हो गए आउटडेटेड, अब इनमें जाने का कोई फायदा नहीं

Irrelevant Professions: हम यहां ऐसे प्रोफेशन के बारे में बता रहे हैं जिनकी डिमांड लगातर कर ही होती जा रही है.

Outdated Professions: वो प्रोफेशन जो हो गए आउटडेटेड, अब इनमें जाने का कोई फायदा नहीं

Deprecated Career Options: जॉब मार्केट लगातार बदल रहा है, और ऑटोमेशन और टेक्नोलॉजिकली एडवांसमेंट के कारण कुछ प्रोफेशन्स की डिमांड कम होती जा रही है. यहां करियर के ऐसे उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें पुराना माना जा सकता है. ये ऐसे प्रोफेशन होते जा रहे हैं जिनकी डिमांड लगातर कर ही होती जा रही है. 

ट्रेवल एजेंट (Travel Agent)
ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म और ट्रैवल ऐप्स के बढ़ने से, लोग अब अपनी जर्नी का प्लान खुद बना सकते हैं, जिसका मतलब है कि ट्रेडिशनल ट्रैवल एजेंटों की डिमांड उतनी नहीं है.

बैंक टेलर (Bank Teller)
ज्यादा से ज्यादा लोग ऑटोमेटेड बैंकिंग सर्विस और ऑनलाइन लेनदेन की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे बैंक टेलर की जरूरत में कमी आ रही है.

स्विचबोर्ड ऑपरेटर (Switchboard Operator)
फोन सिस्टम इतना एडवांस हो गया है कि मैन्युअल स्विचबोर्ड ऑपरेटरों की अब शायद ही जरूरत है.

फिल्म प्रोजेक्शनिस्ट (Film Projectionist)
डिजिटल सिनेमा की ओर कदम का मतलब है कि अब ज्यादतर थिएटरों में ट्रेडिशनल फिल्म प्रोजेक्शनिस्ट की जरूरत नहीं है.

फैक्ट्री वर्कर (Factory Worker)
रोबोटिक्स और ऑटोमेशन कुछ मैन्युफेक्चरिंग इंडस्ट्री  में मैन्युअल लेबर की जरूरत को कम कर रहे हैं.

ट्रांसलेटर (Translator)
मशीन ट्रांस्लेशन टेक्नोलॉजी में सुधार हो रहा है. ऐसे सॉफ्टवेयर बन गए हैं जो एक लेंगुएज को दूसरी लेंगुएज में रीयल टाइम में ट्रांसलेट कर सकते हैं, लेकिन जटिल या सूक्ष्म अनुवादों के लिए ह्यूमन ट्रांसलेटर अभी भी जरूरी हैं.

यह भी पढे़ं: IIT से ग्रेजुएट, 2 बार क्रैक किया UPSC, पति और भाई दोनों हैं IAS अफसर

डेटा एंट्री क्लर्क (Data Entry Clerk)
कंप्यूटर तेजी से डेटा एंट्री टास्क को अपने हाथ में ले रहे हैं. ऐसे सॉफ्टवेयर बन रहे हैं जो डेटा एंट्री का काम अपने आप करते रहते हैं. जिससे ह्यूमन डेटा एंट्री क्लर्कों की मांग कम हो रही है. 

पोस्टल वर्कर (Postal Worker)
ईमेल, ऑनलाइन बिल भुगतान और डिजिटल मीडिया की पॉपुलरिटी के साथ ट्रेडिशनल मेल में गिरावट आ रही है, जिसके परिणामस्वरूप डाक कर्मचारियों के लिए कम नौकरियां हैं. अब सिर्फ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जिनकी हार्ट कॉपी की जरूरत होती है सिर्फ वही पोस्ट से भेजे जाते हैं. नहीं तो सॉफ्ट कॉपी भेज दी जाती हैं.

यह भी पढे़ं: रघुराम राजन से लेकर किरण बेदी तक ये हैं IIT दिल्ली के 10 फेमस एलुमनाई

Trending news