History of Police: पुलिस शब्द का इतिहास आज हमारे लिए एक दिलचस्प कहानी हो सकती है, जो कई संस्कृतियों, भाषाओं और शासकीय व्यवस्थाओं से जुड़ा है. आज हम जिस पुलिस फोर्स को हम देखते हैं, वो एक कानून और व्यवस्था बनाए रखने वाला एक विभाग नहीं है. बल्कि इसके विकास की लंबी प्रक्रिया रही है. नॉलेज स्टोरी में आज हम जानेंगे कि आखिर पुलिस शब्द कहां से आया है, कैसे यह एक शब्द पूरी दुनिया के लिए कानून-व्यवस्था को बनाए रखने का पर्याय बन गया और पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस शब्द का इतिहास
इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका और ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी के मुताबिक, पुलिस लैटिन भाषा के शब्द 'Politia' से लिया गया है, जिसका अर्थ 'राजनीतिक व्यवस्था' या 'राज्य का प्रशासन'होता है. इस शब्द की उत्पत्ति 'Politēs' (नागरिक या सिटी मेंमर को दिखाता है) से हुई थी. जो बाद में फ्रांसीसी भाषा में 'Police' के रूप में संदर्भित किया गया. आगे चलकर इंग्लिश में भी इसका इस्तेमाल किया जाने लगा. 


पुलिस का काम था राज्य और लोगों की सुरक्षा 
इतिहास के पन्ने पलटने पर पता चलता है कि पुलिस सिस्टम का आधुनिक रूप मध्यकालीन और पुनर्जागरण काल के दौरान विकसित हुआ. शुरू में तो कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी रॉयल आर्मी फोर्सेस और सामंती प्रशासन के अधीन होती थी. इसके बाद शहरों का विस्तार हुआ तो सिविल सोसाइटी का विकास के साथ ही पुलिस फोर्स का अस्तित्व भी जरूरी हो गया. ऐसा कहा जाताहै कि प्राचीन मिस्र, मेसोपोटामिया और ग्रीस में पुलिस व्यवस्था की कॉन्सेप्ट पहले से ही मिलता है.


16वीं और 17वीं शताब्दी के दौरान ही आबादी बढ़ने के साथ ही शहरों के आकार भी बढ़ने लगे. ऐसे में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंग्लैंड में वॉचमैन और कॉन्स्टेबल जैसी यूनिट्स बनी. इस पुलिस ईकाई के जिम्मे थी रात में शहर और उसके लोगों की की सिक्योरिटी. इसका काम शहरों में क्राइम को बढ़ने से रोकना था. वहीं, फ्रांस में ऑफिशियल तौर पर पुलिस को लुई XIV के शासनकाल के दौरान स्थापित किया गया.


आधुनिक पुलिस फोर्स
आज की पुलिस फोर्स को लेकर इतिहासकारों के अपने अलग-अलग मत हैं, जिनमें से ज्यादातर का मानना यही है कि आधुनिक पुलिस फोर्स की शुरुआत 18वीं-19वीं शताब्दी में हुई. इस दौरान यूरोप में इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन और बढ़ते अर्बनाइजेशन के चलते आपराधिक मामले बढ़ने लगे, जिससे एक संगठित बल की जरूरत महसूस हुई. इसके बाद 1829 में लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस फोर्स बनी. माना जाता है कि आज की पुलिस व्यवस्था इसी से प्रेरित है.