biharboardonline.bihar.gov.in, BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 83.91 फीसदी पास, कौन है टॉपर?

कुणाल झा Mar 31, 2024, 16:10 PM IST

BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

BSEB Bihar Board Ka Result Kab Aayega, Live Updates: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज, 31 मार्च को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट की घोषणा की. इसके अलावा वह बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के नाम, पासिंग प्रतिशत समेत कई अन्य जानकारी भी साझा कीं. जो छात्र इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.


बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए, छात्रों को परीक्षा में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि छात्रों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों परीक्षाओं में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. इसके अलावा बता दें कि छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन और SMS के जरिए ऑफलाइन भी प्राप्त कर सकेंगे. ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, रोल कोड और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से लॉगिन करना होगा, जिसके बाद वे अपने रिजल्ट देखकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे.  


इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक आयोजित की गई थी. बीएसईबी ने ये परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी, जहां लगभग 16 लाख छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे. बता दें कि 23 मार्च को बीएसईबी ने कक्षा 12वीं के परिणाम जारी किए थे, जिसमें 87.21 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.


यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result Update: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे आने में कुछ ही घंटों का इंतजार, जानिए हर अपडेट

नवीनतम अद्यतन

  • biharboardonline.bihar.gov.in, BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: किसने किया है पटना जिले में टॉप, कितने आए हैं नंबर

    पटना जिले में राहुल कुमार ने टॉप किया है. राहुल कुमार के 485 नंबर आए हैं. उनके  बाद रिमझिम कुमारी ने 479 नंबर के साथ और फरहान अख्तर ने 477 नंबर के साथ दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

  • biharboardonline.bihar.gov.in, BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: ये है टॉपर का रोल कोड और रोल नंबर

    जिला स्कूल, पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने 500 में से 489 अंक यानी 97.80 फीसदी के साथ पहला स्थान हासिल किया है. उनका रोल कोड- 11001 और  रोल नंबर- 2400123 है.

  • biharboardonline.bihar.gov.in, BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: ये है टॉपर का रोल कोड और रोल नंबर

    जिला स्कूल, पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने 500 में से 489 अंक यानी 97.80 फीसदी के साथ पहला स्थान हासिल किया है. उनका रोल कोड- 11001 और  रोल नंबर- 2400123 है.

  • biharboardonline.bihar.gov.in, BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: 2016 के बाद से यही है बेस्ट रिजल्ट

    2024: 82.91%

    2023: 81.04%

    2022: 79.88%

    2021: 78.17%

    2020: 80.59%

    2019: 80.73%

    2018: 68.89%

    2017: 50.12%

  • biharboardonline.bihar.gov.in, BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: कितने लड़के लड़कियां पास

    बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16 लाख, 64, 252 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, इनमें 8,58,785 लड़कियां और 8,05,467 लड़के थें।इनमें 13 लाख 79 हजार स्टूडेंट्स हुए पास, जिनमें 6 लाख लड़के पास
    हुए हैं और 699549 लड़किया पास हुईहैं।

  • biharboardonline.bihar.gov.in, BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: टॉप 10 में 10 स्टूडेंट्स सिमुलतला आवसीय विद्यालय के

    इस साल टॉप 10 में से 10 स्टूडेंट्स सिमुलतला आवसीय विद्यालय जमुई के हैं। पिछले साल  से यह संख्या बढ़ी है। आपको बता दें कि इसे टॉपर्स की फैक्ट्री के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें कि इस साल टॉप 10 में 51 स्टूडेंट्स हैं

  • biharboardonline.bihar.gov.in, BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: 8 कैंडिडेट्स की आई है छठी रैंक

    रैंक 6 -  सानिया कुमारी, खगड़िया-  483
    रैंक 6 अनामिका कुमारी, लखीसराय-  483
    रैंक 6 विक्की कुमार, जमुई-  483
    रैंक 6 शालिनी कुमारी, मुंगेर-  483
    रैंक 6 सौरभ कुमार, सुपौल-  483
    रैंक 6 दीपिका कुमारी, सुपौल-  483
    रैंक 6 सपना कुमारी, नवादीह -  483
    रैंक 6 जोहेर अहमद, सिवान-  483

  • biharboardonline.bihar.gov.in, BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: यहां कुछ शॉर्टनेम दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल बिहार बोर्ड अपने स्कोर कार्ड में करता है.

    F = Fail 
    C = Compartmental 
    B = Betterment 
    U/R = Under Regulation 
    ABS = Absent 
    INT = Internal 
    PRAC = Practical

     

  • biharboardonline.bihar.gov.in, BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट के टॉप 5 टॉपर
    रैंक -1 - शिवांकर कुमार, पूर्णिया,  489 मार्क्स
    रैंक 2- आदर्श कुमार, समस्तीपुर, 488 मार्क्स
    रैंक 3 - आदित्य कुमार , जमुई, 486 मार्क्स
    रैंक 3 - सुमार कुमार पूर्वे, मधुबनी, 486 मार्क्स
    रैंक 3 - पलक कुमारी , हस्सेपुर एकमा , 486 मार्क्स
    रैंक 3 - सजिया परवीन , वैशाली 486 मार्क्स
    रैंक 4 - अजीत कुमार, जहांनाबाद, 485 मार्क्स
    रैंक 4 - राहुल कुमार, केवरा,  485 मार्क्स 
    रैंक 5 - हरे राम कुमार, चकन्द्रा,  484 मार्क्स
    रैंक 5- सेजल कुमारी, औरंगाबाद, 484 मार्क्स

  • biharboardonline.bihar.gov.in, BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: टॉपर्स को क्या इनाम मिलेगा

    बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर को लैपटॉप और एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा. इसके अलावा सेकंड टॉपर को 75 हजार रुपये और लैपटॉप मिलेगा. वहीं तीसरा स्थान पाने वालों को 50 हजार रुपये और एक लैपटॉप मिलेगा.

  • biharboardonline.bihar.gov.in, BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: इतने फीसदी रहा इस बार का रिजल्ट

    बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 82.91 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए. 452302 विद्यार्थियों को फर्स्ट डिवीजन मिली है. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in , secondary.biharboardonline.com व onlinebseb.in.result-php.co/matric पर चेक कर सकते हैं.

     

  • biharboardonline.bihar.gov.in, BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: किसने किया टॉप और कितने हुए पास

    बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 13 लाख 79 हजार 842 छात्र सफल हुए हैं. 452302 फर्स्ट डिविजन पास हुए हैं. 6 लाख लड़के पास हुए हैं और 699549 लड़किया पास हुईं. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में पूर्णिया जिला स्कूल के शिवांकर ने टॉप किया है. समस्तीपुर के आदर्श दूसरे स्थान पर रहे. टॉप 10 स्टूडेंट्स में 51 विद्यार्थी शामिल रहे.

  • Bihar Board Result 2024: स्मार्टफोन पर ऐसे डाउनलोड करें अपनी मार्कशीट, जान लें एक-एक स्टेप

  • biharboardonline.bihar.gov.in, BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: मार्कशीट में चेक कर लें ये डिटेल

    मार्कशीट डाउनलोड करने के बाद चेक कर लें कि आपका रोल नंबर, नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, स्कूल और पर्सनल डिटेल सही ढंग से दी गई हैं या नहीं. ई-मार्कशीट में कोई गलती होने की स्थिति में, अपने स्कूल से हार्ड कॉपी प्राप्त होने तक इंतजार करें. हार्ड कॉपी वह डॉक्यूमेंट है जिसका उपयोग आप भविष्य में करेंगे. यदि गलती बनी रहती है, तो आपको इसकी सूचना स्कूल को देनी होगी और सुधार के लिए अनुरोध करना होगा.

  • Bihar Board 10th Result 2024 LIVE: ये साल हो सकता है बेस्ट?

    इस साल इंटर का रिजल्ट बीते एक दशक का सबसे अच्छा रहा है. इस लिहाज से कि इस साल सबसे ज्यादा छात्र छात्राओं ने बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा पास की है. इसी आधार पर अब ये उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2024 भी बेस्ट रह सकता है.

  • biharboardonline.bihar.gov.in, BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: क्या रहता है मैट्रिक का पास प्रतिशत

    बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) में पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या (प्रतिशत) पिछले 8 साल में ऐसा रहा है-
    2023- 81.04%
    2022- 79.88%
    2021- 78.17%
    2020- 80.59%
    2019- 80.73%
    2018- 68.89%
    2017- 50.12%
    2016- 40.16%

  • biharboardonline.bihar.gov.in, BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live:  रिजल्ट चेक करने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

    बिहार बोर्ड 10वीं यानि कि मैट्रिक रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. रिजल्ट में किसी प्रकार की गलती होने पर स्टूडेंट्स ठीक भी करवा सकेंगे.

  • biharboardonline.bihar.gov.in, BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट

    • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

    • इसके बाद मैट्रिक रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

    • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.

    • रिजल्ट सामने होगा.

    • रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

  • biharboardonline.bihar.gov.in, BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: लगाए गए थे सीसीटीवी कैमरे

    बिहार बोर्ड प्रमुख आनंद किशोर ने इस साल सभी परीक्षा हॉलों में सीसीटीवी लगाने का आदेश दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बिहार बोर्ड कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाओं में कोई गड़बड़ी न हो.

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: SMS से कैसे देखें

    बिहार बोर्ड मैट्रिक 2024 का रिजल्ट SMS के जरिए डायरेक्ट मोबाइल पर पा सकते हैं.

    बस टाइप करें- BIHAR10 स्पेस Roll Number
    इसे भेज दें 56263 पर

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट

    साल 2023 में, बिहार बोर्ड ने 31 मार्च को कक्षा 10 के रिजल्ट घोषित किए. बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा में हिस्सा लेने वाले 16,10,657 स्टूडेंट्स में से, कुल 13,05,203 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की. पिछले साल का पासिंग पर्सेंटेज 81.04 फीसदी रहा.

     

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: एग्जाम पास करने के लिए जरूरी मार्क्स

    परीक्षा को पास करने के लिए, स्टूडेंट्स को कम से कम 33 फीसदी नंबर लाने जरूरी हैं. हालांकि, दो से ज्यादा सब्जेक्ट में असफल होने वाले लोग बीएसईबी मैट्रिक कम्पार्टमेंट परीक्षा 2024 में बैठने के पात्र नहीं होंगे. ऐसे मामलों में, इन स्टूडेंट्स को उसी क्लास को दोहराने की जरूरत होगी.

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट?

    • अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

    • होमपेज पर उपलब्ध Bihar 10th Result 2024 लिंक पर जाएं.

    • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहां अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें, फिर 'सबमिट' बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.

    • अब आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: पिछले साल टॉप 5 में 21 स्टूडेंट्स

    पिछले साल कुल 21 स्टूडेंट्स ने टॉप 5 रैंक हासिल की थी, जिनमें से 10 रैंक लड़कियों ने हासिल की थीं. हालांकि, टॉप रैंक एक लड़के मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने हासिल की, और दूसरी रैंक जॉइंट रूप से नम्रता कुमारी और ज्ञानी अनुपमा ने हासिल की.

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के दौरान इन 17 जिलों में नकल करते कोई नहीं पकड़ा गया

    बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के दौरान इस बार कई जिले ऐसे हुए जहां कोई नकल करते नहीं पकड़ा गया. दरभंगा, अररिया, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, पश्चिमी चंपारण, बांका, मुजफ्फरपुर, शिवहर, शेखपुरा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, लखीसराय, सुपौल से एक भी परीक्षार्थी नकल के चलते निष्कासित नहीं हुआ.

  • बिहार बोर्ड 10वीं के पिछले साल के टॉप

    रैंक 1: मोहम्मद रुम्मान अशरफ

    रैंक 2: नम्रता कुमारी

    रैंक 2: ज्ञानी अनुपमा

    रैंक 3: संजू कुमारी

    रैंक 3: भावना कुमारी

    रैंक 3: जयनंदन कुमार पंडित

  • BSEB 10th Result 2024 Live: पिछले साल का टॉपर कौन था?

    इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा के छात्र एमडी रुम्मन अशरफ ने बिहार मैट्रिक परीक्षा 2023 में 97.8 फीसदी ( 500 में से 489 नंबर) मार्क्स का स्कोर पाकर टॉप पॉजिशन हासिल की.

  • BSEB 10th Result 2024 Live: लड़कों से ज्यादा लड़कियों ने दिए एग्जाम

    बिहार बोर्ड ने इस बार 10वीं परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाए थे. 16,94,781 परीक्षार्थी इसमें रजिस्टर थे. इनमें छात्राओं की संख्या ज्यादा है. 8,22,587 छात्र एवं 8,72,194 छात्राएं शामिल हुईं. लड़कों की तुलना में इस बार 49,609 लड़कियां ज्यादा हैं.

  • BSEB 10th Result 2024 Live: बिना इंटरनेट? बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

    अगर बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता है तो वह क्रैश हो सकती है. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए केवल बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर निर्भर न रहें. छात्र अपना 10वीं का रिजल्ट बिना इंटरनेट के एसएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं. इसके अलावा बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 डिजीलॉकर पर भी अपलोड किया जाएगा.

  • BSEB 10th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे करें चेक

    • बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट iharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. 

    • अब यहां आपको Bihar 10th result चेक करने का लिंक मिलेगा. उस लिंक पर क्लिक करें.

    • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको मांगी गई जरूरी डिटेल भरकर सबमिट कर देना है. 

    • सबमिट करते ही आपका स्कोर कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

     

  • BSEB 10th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार

    15 से 23 फरवरी के बीच आयोजित बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा के लिए 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स उपस्थित हुए. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना बीएसईबी 10वीं रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों - biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे.

     

  • BSEB 10th Result 2024 Live: पिछले साल का टॉपर कौन था?

    इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा के छात्र एमडी रुम्मन अशरफ ने बिहार मैट्रिक परीक्षा 2023 में 97.8 फीसदी ( 500 में से 489 नंबर) मार्क्स का स्कोर पाकर टॉप पॉजिशन हासिल की.

  • BSEB 10th Result 2024 Live: स्कोरकार्ड में मिलेंगी ये डिटेल

    स्कोरकार्ड में स्टूडेंट का नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम और पर्सनल डिटेल समेत जरीरी जानकारी होती हैं. यह हर सब्जेक्ट में प्राप्त नंबर, कुल नंबर, क्वालिफाईंग स्टेटस, डिवीजन समेत और भी कई डिटेल होंगी.

  • BSEB 10th Result 2024 Live: कब आई थी आंसर की

    बिहार बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर की 11 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट - biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी की गई थी. स्टूडेंट्स के पास 11 मार्च से 14 मार्च तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका था.

  • BSEB 10th Result 2024 Live: रिपोर्ट कार्ड में चेक कर लें ये चीजें

    बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट में नाम, स्कूल का नाम, रोल कोड, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, पिता का नाम, सब्जेक्ट वाइज फुल और पासिंग मार्क्स, सब्जेक्ट वाइज कुल नंबर, रिजल्ट का स्टेटस और डिवीजन शामिल होंगे. छात्रों को यहां दी गई सभी सूचनाओं की दोबारा चेक करना चाहिए और किसी भी विसंगति के मामले में सीधे बीएसईबी या संबंधित स्कूल अधिकारियों को रिपोर्ट करनी चाहिए.

  • BSEB 10th Result 2024 Live: यहां कर सकते हैं अधिकारियों से कॉन्टेक्ट

    परिणाम जारी होने के बाद किसी भी समस्या के मामले में उम्मीदवार बीएसईबी हेल्पलाइन पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. बिहार बोर्ड के अधिकारियों से 0612 2230009 या info@biharboard.ac.in, biharboard.ac.in/contact-us पर कॉन्टेक्ट किया जा सकता है.

  • BSEB 10th Result 2024 Live: रिजल्ट में गलती होने पर क्या करें?

    बीएसईबी मैट्रिक परिणाम में नाम, स्कूल का नाम, रोल कोड, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, पिता का नाम, सब्जेक्ट वाइस और पासिंग मार्क्स, सब्जेक्ट वाइस टोटल नंबर, रिजल्ट की स्थिति और डिवीजन शामिल होंगे. छात्रों को इन सभी जानकारी की दोबारा जांच करनी चाहिए और किसी भी विसंगति के मामले में डायरेक्ट बीएसईबी या संबंधित स्कूल को रिपोर्ट करनी चाहिए.

  • BSEB 10th Result 2024 Live: डिजीलॉकर के जरिए देखें मैट्रिक परिणाम 2024 

    • सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाएं या अपने मोबाइल फोन पर DigiLocker ऐप खोलें.

    • इसके बाद बिहार बोर्ड विकल्प चुनें और फिर कक्षा 10 का परिणाम चुनें.

    • अब जरूरी जानकारी भरें और आगे बढ़ें.

    • आपको परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

  • BSEB 10th Result 2024 Live: जानें बीते 5 वर्षों का पास प्रतिशत
     
    साल 2023 में पास प्रतिशत 81.04 फीसदी
    साल 2022 में पास प्रतिशत79.88 फीसदी
    साल 2021 में पास प्रतिशत78.17 फीसदी
    साल 2020 में पास प्रतिशत80.59 फीसदी
    साल 2019 में पास प्रतिशत 80.73 फीसदी
  • BSEB 10th Result 2024 Live: SMS के जरिए ऑफलाइन देख सकेंगे नतीजे

    आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन और SMS के जरिए ऑफलाइन भी प्राप्त कर सकेंगे. ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, रोल कोड और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से लॉगिन करना होगा, जिसके बाद वे अपने रिजल्ट देखकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे.  

  • BSEB 10th Result 2024 Live: मूल्यांकन के लिए कर सकेंगे आवेदन

    बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी हो जाने के बाद अगर स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट से संतुष्टि नहीं मिलती है तो ऐसी स्थिति में वे फिर से मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए बोर्ड की ओर से अलग से तारीख की घोषणा की जाएगी.

  • BSEB 10th Result 2024 Live: यहां एक्टिव हो जाएगा लिंक

    बोर्ड अध्यक्ष द्वारा 10वीं के नतीजे घोषित करने के बाद रिजल्ट डाउनलोड लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स अपने रोल कोड और रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट देख सकेंगे. 

  • BSEB 10th Result 2024 Live: 15 लाख बच्चों ने दी थी परीक्षा 

    कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन इस बार 15 फरवरी से 23 फरवरी तक किया गया था.  परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों ने पूरी की थी जिसमें से 15 लाख से भी अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.  

  • BSEB 10th Result 2024 Live: पासिंग मार्क्स

    बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि छात्रों को परीक्षा में पास होने के लिए प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों परीक्षाओं में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. 

  • BSEB 10th Result 2024 Live: इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे  नतीजे 

    biharboardonline.bihar.gov.in

    biharboardonline.com

    secondary.biharboardonline.com

    results.biharboardonline.com

  • BSEB 10th Result 2024 Live: सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी 

    बिहार बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए अपने आधिकारिक अकाउंट पर 10वीं के नतीजे जारी करने की जानकारी साझा की है. 

  • BSEB 10th Result 2024 Live: टॉपर्स को मिलते हैं ये ईनाम

    बिहार बोर्ड 10वीं की मेरिट में पूरे राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट को एक लाख रुपये, एक लैपटॉप, मेडल और प्रशिस्त पत्र के साथ ई-बुक रीडर पुरस्कार के तौर पर दिया जाता है. सेकंड टॉपर को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप, मेडल, प्रशिस्त पत्र और ई-बुक रीडर मिलता है. वहीं, तीसरे नंबर पर आने वाले स्टूडेंट को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप, मेडल, प्रशस्ति पत्र और ई-बुक रीडर दिया जाता है. 

  • BSEB 10th Result 2024 Live: ऑफिशियल वेबसाइट

    BSEB 10th Result 2024 रिजल्ट से जुड़ी सटीक अपडेट प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करते रहें. 

     

  • BSEB Class 10th Result 2024 Live: टॉपर्स के नाम भी किए जाएंगे जारी

    बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा करेंगे. इसके अलावा वह टॉपर्स के नाम और पासिंग प्रतिशत जैसी अहम डिटेल भी जारी करेंगे.

  • BSEB Class 10th Result 2024 Live: SMS के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट

    स्टेप 1: छात्र सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस पर मैसेजिंग ऐप खोलें.

    स्टेप 2: इसके बाद BIHAR10 RollNumber फॉर्मेट में एक नया एसएमएस लिखें. उदाहरण के लिए, अगर आपका रोल नंबर '12345678' है, तो आपका मैसेज इस प्रकार होना चाहिए: BIHAR10 12345678

    स्टेप 3: अब आप मैसेज को इस नंबर 56263 पर भेज दें.

    स्टेप 4: आपका बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2024 आपके फोन पर एसएमएस के माध्यम से आ जाएगा.

  • BSEB Class 10th Result 2024: कैसे देखें बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2024?

    स्टेप 1: छात्र सबसे पहले बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

    स्टेप 2: इसके बाद मैट्रिक रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें.

    स्टेप 3: अब आप यहां अपने रोल नंबर, रोल कोड और डेट ऑफ बर्थ के जरिए लॉगिन करें.

    स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

    स्टेप 5: आप भविष्य के लिए अपने स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link