Bihar Board 10th Result Update: लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, जानिए हर अपडेट
Advertisement
trendingNow12181921

Bihar Board 10th Result Update: लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, जानिए हर अपडेट

BSEB Bihar Board 10th Result Live: बीएसईबी (BSEB) की ओर से आज कक्षा 10वीं के फाइनल एग्जाम के रिजल्ट्स घोषित कर दिए गए हैं. यहां आप रिजल्ट से जुड़ी तमाम अपडेट्स चेक कर सकते हैं.

 

Bihar Board 10th Result Update: लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, जानिए हर अपडेट
LIVE Blog

Bihar Board 10th Ka Result Kab Ayega, Live Updates: बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. मेट्रिक परीक्षा के नतीजों का स्टूडेंट्स को बड़ी बेसब्री से इंतजार था. इस साल मेट्रिक बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक किया गया था. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए राज्य के 16 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन की प्रक्रिया में हिस्सा लिया था. इनमें से 15 लाख से ज्यादा बच्चों ने बिहार बोर्ड 10वीं के पेपर दिए.  

ये भी पढ़ें- BSEB 10th Result 2024 Live: आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी होगा कक्षा 10वीं का रिजल्ट, यहां देखें पल-पल की अपडेट

31 March 2024
15:12 PM

Bihar Board 10th Result 2024 Live: 13 लाख से ज्यादा छात्र हुए पास

बीएसईबी 10वीं परीक्षा 2024 के नतीजे आ गए हैं. कुल 16,64,252 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 13,79,542 पास हुए.

14:59 PM

Bihar Board 10th Result 2024 Live: बीएसईबी मैट्रिक परिणाम 2024 के टॉपर
पूरे राज्य में  टॉप- 10 में 51 स्टूडेंट्स शामिल हैं. जिला स्कूल पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने 500 में से 489 अंक यानी कि 97.80%  हासिल किए हैं. बिहार बोर्ड 10 वीं परीक्षा 2024 में ये स्टूडेंट्स ने टॉप-5 में जगह बनाई है. 

रैंक 1 - शिवांकर कुमार (489 अंक)

रैंक 2 - आदर्श कुमार (488 अंक)

रैंक 3 - आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी, सुजिया प्रीवीन (486 अंक)

रैंक 4 - अजीत कुमार, राहुल कुमार (485 अंक)

रैंक 5 - हरेराम कुमार, सेजल कुमारी (484 अंक)

13:54 PM

Bihar Board 10th Result 2024 Live: टॉपर्स को ये मिलेगा अवॉर्ड

टॉपर को एक लाख रुपये और लैपटॉप
दूसरे नंबर पर आने वाले बच्चों को 75 हजार रुपये और लैपटॉप
तीसरे स्थान पर आने वाले स्टूडेंट्स को 50 हजार रुपये और लैपटॉ

13:51 PM

Bihar Board 10th Result 2024 Live: ये है इस साल के टॉप-3 छात्रों के नाम 

पहले स्थान पर 489 नंबर के साथ शिवाकंक कुमार हैं. 
दूसरे स्थान पर 488 नंबरों के साथ आदर्श कुमार हैं. 
तीसरे पर 4 स्टूडेंट्स 
आदित्य कुमार
शुभम कुमार
पलक कुमारी
साजिया परवीन

13:47 PM

 Bihar Board 10th Result 2024 Live: नतीजे जारी 

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज, 31 मार्च को दोपहर 1:30 बजे मैट्रिक बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 जारी कर दिए है.   बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट्स results.biharboardonline.com और bsebmatric.org पर नतीजे चेक किए जा सकते हैं.

13:30 PM

 Bihar Board 10th Result 2024 Live: टॉपर्स के लिए पुरस्कार
Top- 10 स्टूडेंट्स
पहले स्थान वाले स्टूडेंट्स: 1 लाख रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर.
दूसरे स्थान पर रहने वाले स्टूडेंट्स: 75,000 रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर.
तीसरे स्थान वाले स्टूडेंट्स: 50,000 रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर.
चौथे से 10वें स्थान वाले छात्र: 10,000 रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर.

12:56 PM

 Bihar Board 10th Result 2024 Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी ये जानकारी

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 से पहले और बाद की गतिविधियों की जानकारी मिलेगी.
रजिस्टर्ड छात्रों की संख्या, परीक्षा देने वाले और कितने स्टूडेंट्स पास या फेल हुए, जैसी तमाम आंकड़ें साझा किए जाएंगे.
पास परसेंटेस और जेंडर वाइस रिजल्ट जारी किया जाएगा.
टॉप रैंक वाले स्टूडेंट्स के नाम जारी किए जाएंगे.
आंसर शीट के पुनर्मूल्यांकन और कंपार्टमेंट परीक्षा से संबंधित डिटेल्स भी दी जाएगी. 

12:25 PM

 Bihar Board 10th Result 2024 Live: SMS से कैसे चेक करें रिजल्ट?

स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने फोन के मैसेज बॉक्स में BIHAR10 टाइप करें. इसके बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें. इसे इस नंबर 56263 पर भेज दें.

12:00 PM

Bihar Board 10th Result 2024 Live: मिलिए 2022 के टॉपर्स से

रैंक 1. रामायणी रॉय

रैंक 2. सानिया कुमारी, विवेक कुमार

रैंक 3. प्रज्ञा कुमारी

रैंक 4. निर्जला कुमारी

रैंक 5. अनुराग कुमार, सुरेश कुमार, निखिल कुमार

11:36 AM

Bihar Board 10th Result 2024 Live: रिजल्ट जारी होते ही एक्टिव हो जाएगा लिंक

बिहार बोर्ड अध्यक्ष द्वारा बीएसईबी 10वीं के नतीजे घोषित करने के बाद रिजल्ट डाउनलोड लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स अपने रोल कोड और रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट देख सकेंगे. 

11:17 AM

Bihar Board 10th Result 2024 Live: रिजल्ट में क्या-क्या चेक करें?

1. स्टूडेंट का नाम

2. रोल नंबर

3. परीक्षा का नाम

4. विषय

5. प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक

6. न्यूनतम एवं अधिकतम अंक

7. छात्र की उत्तीर्ण स्थिति

11:06 AM

Bihar Board 10th Result 2024 Live: कम्पार्टमेंट परीक्षा 

हर साल बीएसईबी कक्षा उत्तीर्ण करने का एक और अवसर प्रदान करने के लिए एक कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित करता है, जो लोग वार्षिक परीक्षा के दो या दो से ज्यादा विषयों में असफल होते हैं वे इसमें भाग ले सकते हैं. कंपार्टमेंट परीक्षा का अस्थायी कार्यक्रम आज 31 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया जाएगा.

10:54 AM

Bihar Board 10th Result 2024 Live: नंबर चेक के लिए हॉल टिकट जरूरी

छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए अपने बिहार बोर्ड के एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी. स्कोर चेक करने के लिए आपको अपने हॉल टिकट में दिए गए रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग करना होगा.

10:19 AM

Bihar Board 10th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 10वीं 2023 का स्टेट टॉपर

पिछले वर्ष इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा के एमडी रुम्मन अशरफ 489 अंकों (97.8 प्रतिशत) के साथ स्टेट टॉपर रहे थे. आपको बता दें कि साल 2023 में कुल 90 स्टूडेंट्स का नाम टॉप 10 की लिस्ट में शामिल थे, जिसमें से 10 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के भी थे. 

10:08 AM

Bihar Board 10th Result 2024 Live: टॉपर्स को राज्य सरकार देती हैं ये पुरस्कार 

बिहार बोर्ड 10वीं की मेरिट में पूरे राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट को एक लाख रुपये, एक लैपटॉप, मेडल और प्रशिस्त पत्र के साथ ई-बुक रीडर पुरस्कार के तौर पर दिया जाता है. सेकंड टॉपर को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप, मेडल, प्रशिस्त पत्र और ई-बुक रीडर मिलता है. वहीं, तीसरे नंबर पर आने वाले स्टूडेंट को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप, मेडल, प्रशस्ति पत्र और ई-बुक रीडर दिया जाता है. 

09:45 AM

Bihar Board 10th Result 2024 Live: यहां मिलेगी हर अपडेट

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट से जुड़ी सटीक अपडेट प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करते रहें. 

09:33 AM

Bihar Board 10th Result 2024 Live: कितने स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा?

इस साल करीब 16 लाख 94 हजार स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए 1583 केंद्र बनाए गए थे. पिछले साल की तुलना में 58 केंद्र बढ़ाए गए हैं.

09:18 AM

Bihar Board 10th Result 2024 Live: पास होने के लिए इतने अंक चाहिए

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 आज जारी कर दिए जाएंगे. इसमें पास होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि छात्रों को परीक्षा में पास होने के लिए प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों परीक्षाओं में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. इसके बाद स्टूडेंट्स 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे.

09:01 AM

Bihar Board 10th Result 2024 Live: मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने के बाद से ही स्टूडेंट्स मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 आज घोषित कर दिया जाएगा. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 15 से 23 फरवरी 2024 के बीच हुआ था. इस साल भी बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा सबसे पहले आयोजित की गई है. 

08:54 AM

Bihar Board 10th Result 2024 Live: आधिकारिक वेबसाइट्स

छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और रोल कोड का प्रयोग करना होगा. 

08:51 AM

Bihar Board 10th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे आज

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा फरवरी में हुई थी, जिसका परिणाम आज, 31 मार्च को दोपहर 1:30 बजे घोषित किया जाना है. बीएसईबी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के ऑफिशियल अकाउंट पर रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय साझा किया है. 

Trending news