MP NEET PG Counselling 2024: मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (Madhya Pradesh Directorate of Medical Education) ने एनआरआई कोटे के तहत एमपी नीट पीजी राउंड-1 के सीट अलॉटमेंट नतीजे जारी कर दिए हैं. यह रिजल्ट उन नॉन-रेसिडेंशियल इंडियन (NRI) कैंडिडेट्स के लिए जारी किया गया है, जिन्होंने राज्य राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET PG) काउंसलिंग 2024 में हिस्सा लिया था. सीट अलॉटमेंट की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर अवेलेबल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमपी में एमडी, एमएस में एडमिशन के लिए अप्लाई करने वाले एनआरआई कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. यहां हम आपको रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका स्टेप-बाय-स्टेप बता रहे हैं...


HC के आदेश के बाद जारी हुए नतीजे
एनआरआई कोटे की काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसमें निजी मेडिकल कॉलेजों में रिजर्वेशन पॉलिसी के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था. अदालत ने 7 जनवरी 2025 को अंतिम आदेश में याचिका खारिज कर दी. इसके बाद सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी किया गया.


खेतिहर मजदूर और ड्राइवरों की डिमांड बढ़ेगी, कैशियर-टिकट क्लर्क घटेंगे... भविष्य की नौकरियों पर आई बड़ी स्टडी


अलॉटमेंट संस्थानों में रिपोर्टिंग डेट
काउंसलिंग डेट्स के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉटमेंटहुई है, उन्हें 9 से 13 जनवरी 2025 के बीच अपने अलॉटमेंट कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. इस दौरान उम्मीदवार राउंड-2 में अपग्रेडेशन के लिए एप्लीकेशन भी कर सकते हैं.


ऐसे करें रिजल्ट चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर 'नवीनतम निर्देश' सेक्शन में जाएं.
इसके बाद 'एनआरआई उम्मीदवारों की पहली राउंड अलॉटमेंट लिस्ट' लिंक पर क्लिक करें.
पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और उसमें अपना नाम चेक करें. 


जरूरी दस्तावेज लेकर पहुंचें
कॉलेज में रिपोर्ट करते समय उम्मीदवारों को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे एडमिशन लेटर, एनआरआई सर्टिफिकेट, एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स और आइडेंटिटी कार्ड साथ लेकर जाना मेंडेटरी है.


माइक्रोसॉफ्ट का मेगा प्लान; 'इंडिया एआई मिशन' के तहत 2026 तक 5 लाख लोगों को एआई में बनाएगा एक्सपर्ट