NEET PG 2024 Exam Date: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने शुक्रवार को नीट पीजी (NEET-PG) 2024 परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी है, जो 22 जून को आयोजित होने वाली थी, लेकिन परीक्षा से ठीक 12 घंटे पहले "एहतियाती उपाय" के तौर पर स्थगित कर दी गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के अनुसार, NEET PG 2024 की परीक्षा अब 11 अगस्त को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.


NBEMS द्वारा 22 जून, 2024 को जारी नोटिस के क्रम में, नीट पीजी 2024 परीक्षा के आयोजन को रीशेड्यूल किया गया है.


नोटिस में कहा गया है कि NEET-PG 2024 परीक्षा अब 11 अगस्त, 2024 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.


सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित NEET-PG 2024 परीक्षा में शामिल होने की एलिजिबिलिटी के लिए कट-ऑफ की तारीख 15 अगस्त, 2024 ही है.


दरअसल, 5 मई को आयोजित NEET-UG परीक्षा में कथित परीक्षा "अनियमितताओं" को लेकर विवाद के बाद सरकार ने NEET-PG 2024 परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं.


NEET-UG परीक्षा आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कथित अनियमितताओं को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही है. इसके कारण पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जिसमें प्रदर्शनकारियों और राजनीतिक दलों ने NTA को भंग करने की मांग की है.


इस बीच, सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को NEET-UG परीक्षा में पेपर लीक और अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने वाला है.