NCC Certificate Benefits: इस समय कॉलेज- विश्वविद्यालयों में एडमिशन हो रहे हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स के पास अपनी पसंद के कोर्स के साथ एनसीसी में भी भर्ती होने का शानदार मौका है. स्‍कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स एनसीसी से जुड़कर अपने व्‍यक्तित्‍व का बेहतर तरीके से विकास कर सकते हैं. एनसीसी से जुड़कर हम पर्सनॉलिटी डेवपमेंट, लीडरशिप जैसी स्किल्स सीखते हैं. इसके बाद कई सरकारी नौकरियों में अच्छी-खासी छूट भी मिलती है. ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने वाले युवाओं को एनसीसी में दाखिला जरूर लेना चाहिए. आइए जानते हैं एनसीसी सर्टिफिकेट से मिलने वाले बेनिफिट्स क्या-क्या हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज 24 नवंबर है, जिसे एनसीसी दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में एनसीसी के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि वह खुद भी एनसीसी कैडेट रह चुके हैं. वह एससी को मजबूत करने और इसके युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी पर जोर दे रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि एनसीसी में पहले की अपेक्षा लड़कियां ज्यादा से ज्यादा शामिल हो रही हैं. 


क्या है एनसीसी?
एनसीसी को राष्ट्रीय कैडेट कोर के नाम से जाना जाता है, जो स्कूल से लेकर विश्वविद्यालयों तक के छात्र-छात्राओं को सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करने का काम करता है. नेशनल कैडेट कार्प्‍स (National Cadet Corps) देश के लिए अनुशासित और देशभक्‍त युवाओं की फौज खड़ा करने वाला संगठन है. स्टूडेंट्स को यह ट्रेनिंग इसलिए दी जाती है, ताकि भविष्य में किसी आकस्मिक जरूरत के समय इनकी मदद ली जा सके. इस संगठन में स्टूडेंट्स अपनी स्वेच्छा से शामिल होते हैं. इसकी ट्रेनिंग बहुत कठिन होती है और कंप्लीट रने वाले स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट दिए जाते हैं, जिनसे सेना भर्ती समेत अन्य नौकरियों में बोनस नंबर मिलते हैं.  एनसीसी की ओर से कैडेट्स के लिए यूनिफॉर्म, ट्रेनिंग के दौरान खाने-पीने की चीजों का इंतजाम किया जाता है. 


कॉलेज-यून‍िवर्सिटी एडमिशन में फायदा
एनसीसी कैडेट्स काफी मेहनती और जुझारू होते हैं. ऐसे में बी सर्टिफिकेट से भी कैडेट्स को काफी लाभ होता है. ऐसे कैडेटों को सेना में काफी छूट मिलती है. कॉलेज और यूनिवर्सिटी एडमिशन में भी सीटें रिजर्व रहती हैं.  अन्‍य सरकारी नौकरी में भी प्राथमिकता दी जाती है.  वहीं, आगे की पढ़ाई के लिए एनसीसी कैडेट्स को स्कॉलरशिप भी मिलती है.


इन परीक्षाओं में मिलती है छूट
एनसीसी कैडेट्स को आर्मी, एयरफोर्स, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के अलावा कई अन्य सेवाओं में आसानी से नौकरी मिल जाती है.  पुलिस विभाग में भी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर भर्ती लिखित परीक्षा में बोनस अंक मिलते हैं. एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर्स को यूपीएससी एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं में भी छूट मिलती है. 


एनसीसी C सर्टिफिकेट
एनसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक एनसीसी सी सर्टिफिकेट पाने वाले युवा, जिन्‍हें गणतंत्र दिवस पर दिल्‍ली के राष्ट्रीय समारोह की परेड में शामिल होने का मौका मिला हो, उन्‍हें सेना में क्‍लर्क और टेक्नीकल पदों के लिए बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के लिए नियुक्ति पत्र दिए जाने का प्रावधान है. हालांकि, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट में देना पड़ता है. लिखित परीक्षा के लिए उन्‍हें 100 प्रतिशत नंबर दिए जाते हैं. 
आर्मी में हर साल एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, जिसमें एनसीसी C सर्टिफिकेट होल्डर्स सीधे एसएसबी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इसके जरिए सेना में ऑफिसर्स पदों पर भर्ती होती है. इसके लिए एनसीसी सी सर्टिफिकेट के साथ ग्रेजुएशन में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होने चाहिए.सिलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट्स की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA), चेन्नई में 49 सप्ताह की ट्रेनिंग होती है.
एनसीसी सी सर्टिफिकेट होल्डर्स के लिए भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में 33 वैकेंसी, नौसेना अकादमी, इझिमाला और एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद में 3-3 सीटें रिजर्व हैं.