NEET PG Counselling 2024: देशभर में नए एकेडमिक सेशन में अंडर और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, मेडिकल के मास्टर डिग्री कार्यक्रमों के लिए भी जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है. बता दें कि  नीट पीजी परीक्षा 2024 के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब स्टूडेंट्स को नीटी पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया की डेट्स का इंतजार है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी जल्द ही देशभर की मेडिकल यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत करेगी. यहां जानिए इस पर लेटेस्ट अपडेट क्या है...


यहां चेक कर सकेंगे शेड्यूल
इस साल मास्टर्स के लिए नीटी पीजी में शामिल हुए स्टूडेंट्स विभिन्न एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा और डीएनबी कार्यक्रमों में 50 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा सीटों पर एडमिशन के लिए नीट पीजी काउंसलिंग डेट्स जारी होने का इंतजार है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा घोषित नीट पीजी काउंसलिंग 2024 का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध होगा.


JNU UG: जेएनयू की सेकंड मेरिट लिस्ट जारी, यूजी कोर्सेस के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट इस लिंक से करें चेक


नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया
नीट पीजी काउंसलिंग के चार राउंड होंगे-राउंड-1,  राउंड-2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी खाली सीटों की संख्या के आधार पर काउंसलिंग के लिए और राउंड बढ़ा सकती है. नीट पीजी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और लॉकिंग, सीट अलॉटमेंट और कॉलेज में रिपोर्ट करना शामिल है. 


BHU में इतनी है पीजी के लिए सीटें
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का चिकित्सा विज्ञान संस्थान भी नीट पीजी 2024 स्कोर के जरिए मेडिकल के पीजी कार्यक्रमों में एडमिशन लेगा. इस साल मेडिकल कैटेगरी में NIRF Ranking 2024 में बीएचयू 5वीं पोजिशन पर रहा. 
बीएचयू में एकेडमिक सेशन 2024-25 में एमडी कार्यक्रमों के लिए टोटल सीटें इस प्रकार है: 
एमडी (बायोकेमिस्ट्री)- 2 सीटें
एमडी (त्वचाविज्ञान/वेनेरोलॉजी)- 2 सीटें
एमडी (फोरेंसिक मेडिसिन)- 2 सीटें
एमडी (माइक्रोबायोलॉजी)- 2 सीटें
एमडी (फिजियोलॉजी)- 2 सीटें
एमडी (जेरिएट्रिक्स)- 2 सीटें
एमडी (रेडियोथेरेपी/रेडिएशन ऑन्कोलॉजी)- 2 सीटें
एमडी (फार्माकोलॉजी)- 3 सीटें
एमडी (तपेदिक और श्वसन रोग)- 3 सीटें
एमडी (मनोचिकित्सा)- 3 सीटें
एमडी (निवारक और सामाजिक चिकित्सा)- 3 सीटें
एमडी (पैथोलॉजी)- 4 सीटें
एमडी (प्रसूति एवं स्त्री रोग)- 5 सीटें
एमडी (रेडियो- डायग्नोसिस)- 5 सीटें
एमडी (बाल रोग)- 6 सीटें
एमडी (जनरल मेडिसिन)- 10 सीटें
एमडी (एनेस्थिसियोलॉजी)- 16 सीटें