Rajasthan NEET UG Counselling 2024: राजस्थान में इस एकेडमिक सेशन के लिए मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.  राजस्थान राज्य मेडिकल और डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने नीट यूजी (NEET UG) काउंसलिंग 2024 राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है. काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट rajugneet2024.org पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा किया जा सकता है. यहां आप पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान NEET UG काउंसलिंग 2024 शेड्यूल 
सिलेक्टेड सेंटर्स पर सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स (पीडब्ल्यूडी, डिफेंस/पैरा मिलिट्र्री और एनआरआई समेत) के लिए डॉक्यूमेंट/एलिजिबिलिटी वेरिफिकेशन (ऑफलाइन) - 17 से 22 अगस्त (सुबह 10 से शाम 4 बजे तक)


सभी कैंडिडेट्स (पीडब्ल्यूडी, डिफेंस/पैरा मिलिट्र्री और एनआरआई ) के लिए वेरिफिकेशन प्रोविजनल लिस्ट जारी - 22 अगस्त


एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में पीडब्ल्यूडी, डिफेंस/पैरा मिलिट्र्री और एनआरआई उम्मीदवारी के सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन - 23 अगस्त सुबह 9 बजे 


प्रोविजनल सीट मैट्रिक्स का प्रकाशन - 23 अगस्त


प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी (स्टेट कंबाइन, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, एसटीए) - 24 अगस्त


वेरिफिकेशन के बाद प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी (पीडब्ल्यूडी, रक्षा/पैरा मिलिट्री, एनआरआई) - 24 अगस्त


ऑनलाइन चॉइस फिलिंग (विकल्पों को मोडिफाय करने सहित) - 24 अगस्त से 27 अगस्त (शाम 5 बजे विकल्पों की ऑटो-लॉकिंग) 


ऑप्शन्स की ऑटो-लॉकिंग के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंटिंग - 28 अगस्त 


पहले दौर की अलॉटमेंट इंफॉर्मेशन प्रकाशन  (ऑनलाइन) - 29 अगस्त


अलॉटमेंट लेटर की प्रिंटिग - 30 अगस्त से 5 सितंबर 


आवंटित उम्मीदवारों द्वारा निर्धारित ट्यूशन फी जमा करना - 30 अगस्त से 4 सितंबर


एकेडमिक सेशन की शुरुआत - 1 अक्टूबर
 


ऐसे करें आवेदन राजस्थान NEET UG काउंसलिंग 2024 
सबसे पहले वेबसाइट  rajugneet2024.org पर जाएं
इसके बाद 'आवेदन भाग- I' लिंक पर क्लिक करें
अपना नीट रोल नंबर, जन्म तिथि, अंक आदि डिटेल्स दर् करें, फिर "वेरिफाई करें" पर क्लिक करें.
राजस्थान एमबीबीएस/बीडीएस 2024 आवेदन में निजी, शैक्षणिक और डिटेल्स दर्ज करें.
पासपोर्ट आकार की फोटो, साइन समेत सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें
सभी जानकारी वेरिफाई करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट करें.