NEET UG Revised Scorecard 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज 25 जुलाई, 2025 को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के जवाब में NEET UG रिवाइज्ड स्कोरकार्ड 2024 जारी किया है. यह निर्णय फिजिक्स के एक अस्पष्ट प्रश्न के जवाब में लिया गया था, जिसके परिणामस्वरूप मेरिट लिस्ट का पुनर्मूल्यांकन हुआ. इससे पहले 23 जुलाई, 2024 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने घोषणा की थी कि NEET UG 2024 का रिवाइज्ड फाइनल रिजल्ट अगले दो दिनों के भीतर जारी किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरुआत में, 4 जून को घोषित परिणामों में 67 छात्रों ने टॉप रैंक साझा की थी. हालांकि, IIT-दिल्ली की एक एक्सपर्ट कमेटी के आधार पर सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप ने विवादित प्रश्न के लिए केवल एक सही ऑप्शन को स्वीकार करने का आदेश दिया.


Direct Link: NEET UG Revised Scorecard 2024


NEET UG रिवाइज्ड स्कोरकार्ड 2024 में यह एडजस्टमेंट लगभग 4.2 लाख छात्रों के अंकों को प्रभावित करेगा, जिन्होंने पहले एक्सेप्टेड आंसर का चयन किया था. परिणामस्वरूप, टॉप स्कोरर की संख्या में उल्लेखनीय कमी आएगी, जो 61 (एनटीए द्वारा ग्रेस मार्क्स वापस लेने के बाद) से घटकर अनुमानित 17 रह जाएगी.


NEET UG Revised Scorecard 2024: जानें कैसे चेक करें स्कोरकार्ड


अपने NEET UG रिवाइज्ड स्कोरकार्ड 2024 तक पहुंचने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक NTA वेबसाइट पर exam.nta.ac.in/NEET पर जाना होगा और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-


स्टेप 1: वेबसाइट पर जाएं और "NEET-UG रिवाइज्ड स्कोरकार्ड 2024" के लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 2: अबव अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और उन्हें सबमिट करें.


स्टेप 3: स्क्रीन पर प्रदर्शित रिवाइज्ड स्कोरकार्ड देखें.


स्टेप 4: भविष्य के लिए एक कॉपी डाउनलोड करें और उसे सेव कर लें.