MBBS Fees: कहां होती है सस्ते में एमबीबीएस की पढ़ाई? यहां जानिए देश के ऐसे मेडिकल कॉलेजों के बारे में...
Advertisement
trendingNow12433286

MBBS Fees: कहां होती है सस्ते में एमबीबीएस की पढ़ाई? यहां जानिए देश के ऐसे मेडिकल कॉलेजों के बारे में...

MBBS Fees in India: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई सस्ती में होती है. इसलिए यहां एडमिशन पाने की मारामारी रहती है. यहां जानिए देश के किस कॉलेज में कम फीस में डॉक्टरी की पढ़ाई की जा सकती है...

MBBS Fees: कहां होती है सस्ते में एमबीबीएस की पढ़ाई? यहां जानिए देश के ऐसे मेडिकल कॉलेजों के बारे में...

Cheapest Medical College For MBBS: मेडिकल की पढ़ाई बहुत महंगी होती है. ऐसे में बहुत से पेरेंट्स इसलिए अपने बच्चों को इस फील्ड में नहीं जाने देना चाहते, क्योंकि इसमें बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है. हालांकि, सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई बहुत कम फीस में हो जाती हैं, लेकिन इसके लिए नीट यूजी में आपका स्कोर बेहतरीन होना बहुत जरूरी है. इसमें बहुत टफ कॉम्पीटिशन होता है. ज्यादातर स्टूडेंट्स एमबीबीएस में दाखिला लेना चाहते है. इस साल नीट परीक्षा में 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. सस्‍ते और अच्छे मेडिकल कॉलेजों में दाखिला नीट स्‍कोर के आधार पर ही होता है. जानिए कहां कम फीस में एमबीबीएस की पढ़ाई होती है...

टोटल इतने हैं मेडिकल कॉलेज
देश में कुल 704 मेडिकल कॉलेज हैं, इनमें से 379 सरकारी और 315 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं. अभी देश में एमबीबीएस की कुल 1,08,915 सीटें हैं. सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस की 55,648 सीटें और प्राइवेट कॉलेजों में कुल 50,685 सीटें हैं. 

ये हैं देश के सस्‍ते मेडिकल कॉलेज

  • भारत का सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज एम्स, नई दिल्ली है. इसकी गिनती देश के नंबर वन मेडिकल कॉलेज में होती है. यहां एमबीबीएस की कुल 125 सीटें हैं. एनआईआरएफ रैंकिंग में भी यह टॉप पर है. यहां एमबीबीएस की सालाना फीस करीब 1,648 रुपये और पांच साल में फीस के नाम पर केवल 8,240 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. 
  • राजस्थान के आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर में एमबीबीएस की सालाना फीस 4,000 रुपये है. इस हिसाब से यहां पांच साल में एमबीबीएस की फीस 20,000 रुपये देनी पड़ती है. 
  • बिहार के पटना एम्स में एमबीबीएस की फीस सालाना 6,000 रुपये है. यहां एडमिशन होने पर आपको एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए केवल 30,000 रुपये फीस भरना होगा. यहां एमबीबीएस की 125 सीटें हैं. 
  • गोरखपुर एम्स, उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस की 125 सीटें हैं, जिसके लिए सालाना 6,100 रुपये फीस देनी पड़ती है. ऐसे में पांच साल में आपको 39,500 रुपये फीस के लिए खर्च करना पड़ता है. 
  • पटना मेडिकल कॉलेज की सालाना फीस 14,000 रुपये है.
  • गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल, मध्य प्रदेश में एमबीबीएस की सालाना फीस 12-17 हजार रुपये के बीच है.
  • उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस में एमबीबीएस की 200 सीटें हैं. यहां एमबीबीएस की फीस 81,000 रुपये सालाना लगती है और 5 साल के पूरे कोर्स 4 लाख रुपये खर्च करना पड़ता है. 
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की 100 सीटें हैं. यहां मेडिकल कोर्स की सालाना फीस 1.34 लाख रुपये है. 
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की सालाना फीस लगभग 2.20 लाख रुपये है. यहां एमबीबीएस की 100 सीटें हैं. 

इन मेडिकल कॉलेजों में बी लगती है कम फीस
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज तमिलनाडु में एमबीबीएस की फर्स्टईयर की फीस 52,830 रुपये है. वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इसमें ट्यूशन फीस 3,000 रुपये है. 
मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई की सालाना फीस 13 हजार रुपये है. 
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली की सालाना फीस 12 हजार रुपये लगती है. 

Trending news