UP में टाइम से तैयारी हो जाएं नई यूनिवर्सिटी, कुलपतियों को सीएम योगी ने दिया ये काम
CM Yogi New Universities: सीएम ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन विश्वविद्यालयों में नियमित कर्मचारियों की जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए.
University Development in UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निर्माणाधीन विश्वविद्यालयों का निर्माण समय से हो और उसमें क्वालिटी का पालन जरूर किया जाए. यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सीएम योगी ने सोमवार को तीन नए विश्वविद्यालयों (मां पाटेश्वरी विवि बलरामपुर, मां विंध्यवासिनी विवि मिर्जापुर व गुरु जंभेश्वर विवि मुरादाबाद) के भवन निर्माण की प्रोग्रेस, कर्मचारियों की व्यवस्था व संचालन के संबंध में रिव्यू बैठक की.
मुख्यमंत्री ने कुलपतियों से वहां कराए जा रहे कंस्ट्रक्सशन के काम की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कुलपतियों से कहा कि निर्माण कार्य समय से हो और इसमें क्वालिटी का हर हाल में ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य स्टेप बाई स्टेप कराए जाएं और पहले चरण में एकेडमिक व प्रशासनिक भवन का निर्माण कराया जाए. बयान के मुताबिक, सीएम योगी ने कहा कि दूसरे चरण में कुलपति, संकाय व अतिथि गृह तथा तीसरे फेज में हॉस्टल के निर्माण का काम किया जाए.
कौन हैं बिहार की लेडी सिंघम? इस्तीफा नहीं हुआ मंजूर ट्रांसफर के बाद यहां मिली नई पोस्टिंग
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन, कार्यदायी संस्था व स्थानीय प्रशासन की कमेटी बनाकर निर्माण काम की समय-समय पर समीक्षा की जाए. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री भी समय-समय पर इन यूनिवर्सिटीज में हो रहे निर्माण काम का निरीक्षण करें. मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन विश्वविद्यालयों में नियमित कर्मचारियों की जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए, जिससे अन्य काम भी सुगमता से हो पाएं तथा इनके लिए अस्थायी व्यवस्था भी तत्काल मुहैया कराई जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर अधिकारियों को यह भी आदेश दिया कि किसी भी निर्माण कार्य में कोई बाधा उत्पन्न होने पर जिलाधिकारी और प्रमुख सचिव से संवाद किया जाए और शासन से दिशा-निर्देश प्राप्त किए जाएं.