Quiz: गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है, पर वो कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है?
GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.
GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.
सवाल 1 - बताएं आखिर नील नदी (Nile River) द्वारा बहने वाला पानी कहां जाता है?
जवाब 1 - बता दें कि नील नदी द्वारा बहने वाला पानी भूमध्य सागर (Mediterranean Sea) में जाकर गिरता है.
सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर कुक स्ट्रेट (Cook Strait) दुनिया के किस देश में स्थित है?
जवाब 2 - दरअसल, कुक स्ट्रेट न्यूजीलैंड (New Zealand) में स्थित है.
सवाल 3 - बताएं आखिर कलमकारी चित्रकला (Kalamkari Painting) किस राज्य में शुरू हुई थी?
जवाब 3 - बता दें कि कलमकारी चित्रकला आंध्र प्रदेश राज्य (Andhra Pradesh) में शुरू हुई थी.
सवाल 4 - क्या आप जानते हैं कि आखिर दुनिया का वो कौन सा देश है, जिसे पहले फॉर्मोसा (Formosa) के नाम से जाना जाता था?
जवाब 4 - दरअसल, ताइवान (Taiwan) वो देश है, जिसे पहले फॉर्मोसा के नाम से जाना जाता था.
सवाल 5 - गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है, पर वो कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है?
जवाब 5 - दरअसल, इस सवाल का जवाब है दुकानदार (Shopkeeper), जो दूध और अंडा दोनों देता है.