Quiz: वो क्या है जिसे आग जला नहीं सकती और पानी डुबा नहीं सकता?
GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.
Trending GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.
सवाल 1 - क्या आप जानते हैं कि आखिर मगध महाजनपद किन दो नदियों से घिरा हुआ था?
जवाब 1 - बता दें कि मगध महाजनपद गंगा (Ganga) और सोन (Son) नदी से घिरा हुआ था.
सवाल 2 - झबरा सींग वाला जंगली जानवर आईबेक्स (Ibex) भारत में कहां पाया जाता है?
जवाब 2 - दरअसल, झबरा सींग वाला जंगली जानवर आईबेक्स भारत के पर्वतीय वनों (Mountain Forest) में पाया जाता है.
सवाल 3 - क्या आप बता सकते हैं कि फर्स्ट कॉमनवेल्थ गेम्स (First Commonwealth Games) का आयोजन किस साल किया गया था?
जवाब 3 - दरअसल, फर्स्ट कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन साल 1930 में किया गया था.
सवाल 4 - बताएं साल 2026 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन कहा किया जाएगा.
जवाब 4 - बता दें कि साल 2026 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन ग्लासगो स्कॉटलैंड (Glasgow Scotland) में किया जाएगा.
सवाल 5 - वो क्या है जिसे आग जला नहीं सकती और पानी डुबा नहीं सकता?
जवाब 5 - दरअसल, बर्फ (Ice) वो चीज है जिसे आग जला नहीं सकती और पानी डुबा नहीं सकता.