General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर श्रीनगर किस नदी के किनारे स्थित है?
जवाब 1 - दरअसल, श्रीनगर झेलम नदी (Jhelum River) के किनारे बसा हुआ है. 


सवाल 2 - बताएं आखिर भारत में पहला हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट किस स्थान पर स्थापित किया गया था?
जवाब 2 - बता दें कि भारत में पहला हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट शिवसमुद्रम फॉल्स (Shivasamudram Falls) पर स्थापित किया गया था, जो कावेरी नदी पर बना हुआ है. 


सवाल 3 - बक्सा टाइगर रिजर्व (Buxa Tiger Reserve) कहां स्थित है?
जवाब 3 - दरअसल, बक्सा टाइगर रिजर्व पश्चिम बंगाल में स्थित है और इसकी स्थापना 1982 में की गई थी. 


सवाल 4 - क्या आप जानते हैं कि आखिर नेशनल बॉटेनिकल गार्डन (National Botanical Garden) किस शहर में स्थित है?
जवाब 4 - बता दें कि नेशनल बॉटेनिकल गार्डन कोलकाता में स्थित है. 


सवाल 5 - बताएं आखिर "फादर ऑफ कंप्यूटर" के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब 5 - दरअसल, चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) को फादर ऑफ कंप्यूटर के नाम से किसे जाना जाता है.  


सवाल 6 - आप या आपके बच्चे LKG-UKG में तो जरूर पढ़ें होंगे, पर क्या इनकी फुल-फॉर्म जानते हैं?
जवाब 6 - दरअसल, LKG की फुल फॉर्म लोअर किंडरगार्टन (Lower Kindergarten) और UKG की फुल-फॉर्म अपर किंडरगार्टन (Upper Kindergarten) होती है.