RRC WCR Apprentice Recruitment 2024: पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर), जबलपुर के रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) ने आधिकारिक तौर पर साल 2024 के लिए अप्रेंटिस की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है. नोटिफिकेशन नंबर 01/2024 (एक्ट अपरेंटिस) 5 अगस्त 2024 को जारी किया गया था. कुल 3,317 अप्रेंटिस पद उपलब्ध होने के साथ, भर्ती अभियान भारतीय रेलवे में करियर शुरू करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खास मौका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रजिस्ट्रेशन डिटेल
आरआरसी डब्ल्यूसीआर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त, 2024 को शुरू हुई और 4 सितंबर, 2024 तक खुली रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार आरआरसी डब्ल्यूसीआर की आधिकारिक वेबसाइट wcr. Indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.


भर्ती अभियान का लक्ष्य अलग अलग ट्रेडों में 3,317 अप्रेंटिस पदों को भरना है. पात्र होने के लिए आवेदक संबंधित क्षेत्र में आईटीआई पास होना चाहिए. वैकेंसी को अलग अलग ट्रेडों में बांटा जाता है, जिससे खास स्किल और ट्रेनिंग वाले कैंडिडे्टस के लिए पर्याप्त मौके मिलते हैं.


Direct Link to download the official RRC WCR 
Apprentice Recruitment 2024 Notification


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा - 5 अगस्त, 2024 तक कैंडिडेट की आयु 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. आयु में छूट सरकारी नियमों के मुताबिक लागू है.


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन - अप्रेंटिशिप के लिए क्वालिफाई करने के लिए आवेदकों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए.


आवेदन फीस
आरआरसी डब्ल्यूसीआर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए एप्लिकेशन फीस स्ट्रक्चर इस प्रकार है-
जनरल, ओबीसी और EWS कैंडिडेट्स के लिए 141 रुपये.
एससी, एसटी, दिव्यांग और फीमले कैंडिडेट्स के लिए 41 रुपये
आवेदन प्रक्रिया के दौरान फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. आवेदन फीस नॉन रिफंडेबल है.


स्टेट बैंक में निकली 1100 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानि आप आवेदन कर सकते हैं या नहीं


प्रशिक्षुओं के लिए चयन प्रक्रिया 10वीं कक्षा और आईटीआई परीक्षाओं में मिले नंबरों से कंपाइल योग्यता लिस्ट के आधार पर होगी. मेरिट लिस्ट की घोषणा के बाद, उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.


Income Tax Recruitment 2024: इनकम टैक्स विभाग में 10वीं 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती, सैलरी 81,100 रुपये महीना तक