SDM Sandeep Kumar: पढ़ाई करने वाले हर बच्चे का सपना होता है कि वह बड़े होकर सरकारी अफसर बने. बच्चे का घरवालों का भी यही सपना होता है कि उनके घर का बच्चा बड़ा सरकारी अफसर बने. हर माता पिता अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए पूरी कोशिश करते हैं. वह अपनी क्षमता से ज्यादा ही प्रयास करते हैं सिर्फ इस उम्मीद में कि उनके बच्चे का भविष्य संवर जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी बता रहे हैं, जिसमें कहानी यूपीपीएससी 2022 के रिजल्ट से जुड़ी है. जब UPPCS 2022 का रिजल्ट आया था तो इसमें टॉप 10 की लिस्ट में SDM के पद पर संदीप कुमार का सेलेक्शन हुआ था, आज हम आपको बता रहे हैं कि उन्होंने पढ़ाई कहां से की और उनका फैमिली बैकग्राउंड क्या है?


मनकापुर क्षेत्र के हरनाटायर गांव के संदीप कुमार तिवारी ने पीसीएस 2022 की परीक्षा में प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया था. उनके पिता शिव कुमार तिवारी सिंचाई विभाग में ट्यूबवेल ऑपरेटर पद पर काम कर रहे हैं. साल 2021 में उनका चयन एसीआर कोऑपरेटिव पद पर हुआ था. संदीप ने अपना शुरुआती पढ़ाई अपने यहां के सरस्वती ज्ञानमंदिर में हासिल की. 11वीं और 12वीं की पढ़ाई करने अयोध्या के सरस्वती विद्या मंदिर चले गए.


12वीं में फेल, 2 साल तक दूध बेचा, फिर की UPSC की तैयारी और बन गए IPS अधिकारी


मेरठ के आईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज से साल 2013 में कंप्यूटर साइंस से बीटेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद पिता के मोटिवेशन पर सिविल सर्विस की तैयारी में जुट गए. संदीप को पांचवें अटेंप्ट में एसडीएम पद पर सफलता मिली. परिवार में माता-पिता के अलावा दो भाई और चार बहन हैं. संदीप ने अपनी सफलता का क्रेडिट विशेष तौर पर अपने माता-पिता को दिया.


22 साल की उम्र में AIR 87 के साथ क्रैक किया UPSC, लेकिन इस वजह से नहीं बनीं IAS, IPS