Google Free Courses Of Cloud Computing: आप गूगल से फ्री में क्लाउड कंप्यूटिंग सीखकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेस के इस दौर में खुद को अपडेटेड रख सकते हैं.  आज के समय में बड़ी कंपनियां हो या फिर स्टार्टअप सभी जगह क्लाउड कंप्यूटिंग में स्किल्ड प्रोफेशनल्स की बेहद डिमांड होती है. इन प्रोफेशनलन्स में क्लाउड कंप्यूटिंग सिस्टम और सर्विसेस को डिजाइन करने की बेहतर समझ होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल के फ्री कोर्सेस करके आप क्लाउड कंप्यूटिंग में एक्सपर्ट बन सकते हैं. अच्छी बात है कि आपकी पढ़ाई के साथ-साथ आप क्लाउड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी में भी महारत हासिल कर लेंगे. इन कोर्सेज के जरिए आपको जेनरेटिव एआई को समझने, जेमिनी और स्ट्रीमलिट के साथ एप्लीकेशन बनाने का मौका मिलेगा. ये स्किल्सि सीखकर आप खुद को जॉब मार्केट के मुताबिक आसानी से ढाल सकेंगे.


इंट्रोडक्शन टू लार्ज लैंग्वेज मॉडल
इस माइक्रो-लर्निंग कोर्स में आप लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) की बारीकियों सीखेंगे. इस शुरुआती लेवल कोर्स के तहत LLM के इस्तेमाल और इसकी परफॉर्मेंस को अच्छा बनाने के लिए प्रॉम्प्ट ट्यूनिंग का यूज सिखाया जाएगा. इसके सिलेबस में ऐसे गूगल टूल्स हैं, जिनसे आप जेनरेटिव एप बना सकते हैं.
कोर्स लिंक - tinyurl.com/mr224kny 


प्रॉम्प्ट डिजाइन इन वर्टेक्स एआई
प्रॉम्प्ट डिजाइन इन वर्टेक्स एआई कोर्स में प्रॉम्प्ट तैयार करना सीखाया जाता है. इसके साथ ही जेनरेटिव एआई आउटपुट को कंट्रोल करने और रियल दुनिया मार्केटिंग में जेमिनी मॉडल को लागू करने के कई तरीकों बताए जाते हैं. 
कोर्स लिंक - tinyurl.com/3arsmcz2 


जेन एआई एप विथ जेमिनी और स्ट्रीमलिट
इस कोर्स में आपटेक्स्ट जेनरेशन, पायथन एसडीके और जेमिनी एपीआई के बारे में जान पाएंगे. इसके साथ ही फंक्शनल डिसिजन लेने और क्लाउड रन के साथ स्ट्रीमलिट एप्लीकेशन बनाने के तरीके भी आप सीख सकेंगे. 
कोर्स लिंक- tinyurl.com/ye2ywaj8 


इमेज जेनरेशन
पिछले कुछ वर्षों में डिफ्यूजन मॉडल, अनुसंधान और उद्योग, दोनों ही क्षेत्रों में लोकप्रिय हो रहा है। ऐसे में इस कोर्स के माध्यम से डिफ्यूजन मॉडल के सिद्धांतों को वर्टेक्स एआई के साथ जोड़कर सीखने से कौशल निखरेंगे
कोर्स लिंक - tinyurl.com/38y6ubea


मशीन लर्निंग सॉल्यूशंस ऑन वर्टेक्स
ये कोर्स आपकी प्रोफेशनल स्किल्स को निखारने में अहम भूमिका निभाएंगे. 8 घंटे के इस कोर्स में आप मशीन लर्निंग के लिए समाधान बनाना सीखेंगे. इसके अलावा एमआई मॉडल और ट्यून के साथ गूगल क्लाउड के वर्टेक्स एआई प्लेटफॉर्म और विविध ट्रेनिंग सर्विसेस का इस्तेमाल करना भी सीखेंगे.
कोर्स लिंक tinyurl.com/39f5pucu