बोर्ड में 90% लाने है बेहद आसान, बस पढ़ाई के समय इन बातों को करें फॉलो
Board Exams Tips: जो छात्र परीक्षा में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं, वो बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं, और आसानी से परीक्षा में 90 से 95 प्रतिशत तक स्कोर कर सकते हैं.
Board Exams Tips: देशभर में जल्द ही बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. ऐसे में छात्र बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में जोर-शोर से लगे हुए हैं. लेकिन छात्र इस चीज को लेकर भी काफी परेशान हैं कि वे परीक्षा में अच्छे मार्क्स कैसे हासिल कर, ताकि कॉलेज की कट-ऑफ क्लियर कर सकें. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी अहम टिप्स बताएंगे, जिसे फॉलो कर आप बेहद आसानी से बोर्ड की परीक्षा नें 90 प्रतिशत अंक हासिल कर सकेंगे.
सही करें पढ़ाई का तरीका
सबसे पहले तो आपको अपने पढ़ने और परीक्षा की तैयारी के तरीके के ऊपर ध्यान देना होगा. अगर आप यह जान लें कि एग्जाम के ठीक पहले कैसे पढ़ना है, कैसे रिवीजन करनी है, क्या याद रखना है और क्या छोड़ना है, तो आपके लिए परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स हासिल करना काफी आसान हो जाएगा.
रिवीजन पर दें जोर
इसके अलावा सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप एक प्लान के साथ पढ़ाई करें. एग्जाम से एक या दो दिन पहले केवल रिवीजन पर जोर दें. बाकी सारा सिलेबस उससे पहले ही कवर कर लें. आखिरी के लिए कुछ बचा के ना रखें. वहीं, रिवीजन के समय इस बात पर खास ध्यान दें कि किस टॉपिक या चैप्टर पर कितना समय देना है, ताकि आखिरी समय से पहले सब कुछ रिवाइज हो जाए.
सही जगह का चुनाव करें
इसके अलावा आप पढ़ाई करने के लिए एक ऐसी जगह चुनें, जहां आप बिना किसी रोक-टोक के लगभग 2 से 3 घंटे लगातार पढ़ाई कर सकें. साथ ही आप पढ़ाई से जुड़ी सभी चीजें पहले ही उस जगह पर रख लें.
इंपॉर्टेंट टॉपिक पहले कवर करें
आप रिवीजन चाहे कैसे भी करें, लेकिन सबसे जरूरी है कि आप इंपॉर्टेंट चीजों को सबसे पहले रिवाइज करें, ताकि परीक्षा में उससे जुड़ा सवाल आने पर आप प्रश्न का उत्तर दे सकें.
सॉल्व करें प्रश्न पत्र
परीक्षा की तैयारी के लिए रिवीजन सबसे करना बहुत जरूरी है, सिलेबस में इतने टॉपिक होते हैं कि छात्र उनमे ही कंफ्यूज हो जाते हैं. इसलिए आप रिवीजन करने के लिए पिछले 3 से 4 सालों के प्रश्न पत्रों को जरूर सॉल्व करें, इससे आपके सभी इंपॉर्टेंट टॉपिक अपने आप कवर हो जाएंगे और साथ ही आपकी आंसर राइटिंग प्रैक्टिस भी हो जाएगी.
समय रहते क्लियर करें डाउट
इसके अलावा अगर आपको किसी भी टॉपिक या चैप्टर में डाउट हो, तो आप तुरंत उसे अपने टीचर से पूछें और उसे क्लियर कर लें. कई बार हमारे डाउट वाले सवाल ही सीधा एग्जाम में पूछ लिए जाते हैं.