तीन डॉक्टर्स ने राम को अपना भाई बताया, लेकिन राम ने कहा कि उसका कोई भाई नहीं है, ऐसा कैसे संभव है?
GK Quiz: जीके और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. जनरल नॉलेज के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां हम आपके लिए एक क्विज लेकर आए हैं.
GK Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है और इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...
सवाल - किस देश में जेल से भागने पर सजा नहीं दी जाती है?
जवाब - जर्मनी में जेल से भागने वाले कैदी को सजा नहीं दी जाती है.
सवाल - मोर का जीवनकाल कितने समय का होता है?
जवाब - मोर का जीवनकाल करीब 15 सालों का होता है.
GK Quiz: साथी के मर जाने पर कौन सा पक्षी अपना सिर पटक-पटककर अपनी जान दे देता है?
सवाल - भारत में राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने साल का होता है?
जवाब - भारत में राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल 6 साल का होता है.
सवाल - विश्व प्रसिद्ध एलोरा के गुहा मंदिर का सबंध किस धर्म से है ?
जवाब - हिन्दू और बौद्ध धर्म से
सवाल - कब्रिस्तान के पास कौन सा पेड़ लगाना चाहिए?
जवाब - दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि कब्रिस्तान के पास इमली का पेड़ लगाना चाहिए.
ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे पहले ही अपनी मौत के आने का पता लग जाता है?
सवाल - दुनिया के किस देश में हाथी को मारने पर मौत की सजा दी जाती है?
जवाब - दरअसल, श्रीलंका वो देश है, जहां हाथी को मारने पर मौत की सजा दी जाती है.
सवाल - तीन डॉक्टरों ने कहा कि राम उनका भाई है, लेकिन राम ने कहा कि उसका कोई भाई नहीं है, यह कैसे संभव है?
जवाब - दरअसल, ऐसा इसलिए संभव है, क्योंकि वो तीन डॉक्टर्स सगी बहनें हैं और राम उनका इकलौता भाई है.