Board Exams: 10वीं- 12वीं में चाहिए अच्छा स्कोर तो ये अपनाएं ये धासूं प्लान, कम समय में होगी पूरी तैयारी, बोर्ड परीक्षा में करेंगे टॉप
Board Exams 2025: किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए पूरे साल मेहनत करना जरूरी है, लेकिन आप चाहें तो डबल मेहनत के साथ कम समय में की तैयारी में अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं. यहां जानिए बोर्ड एग्जाम में टॉप करने के टिप्स...
Toppers Strategy for Board Exam preparation: सीबीएसई, आईसीएसई, आईएससी, बिहार, यूपी समेत ज्यादातर बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच किया जाएगा. इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने जा रहे स्टूडेंट्स इन दिनों बोर्ड एग्जाम्स की फाइनल तैयारी में जुटे हुए हैं. बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने और टॉप करने के लिए अभी से कमर कस लें. यहां जानिए बोर्ड एग्जाम में टॉप करने के तरीके. इन टिप्स की मदद से आप अपना परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.
ऐसे करें कम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी
गैजेट से दूरी- अगले कुछ महीनों तक स्ट्रिक्ट टाइम मैनेजमेंट के साथ पढ़ाई करें और अपना वक्त बर्बाद न करें. खासकर गेमिंग का शौक कुछ ज्यादा ही है, तो आप कुछ टाइम के लिए इसमें कटौती करें. हालांकि, स्टडी मटेरियल के लिए ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं. 3 महीनों तक अपना पूरा फोकस सिर्फ बोर्ड परीक्षा पर ही बनाकर रखें. कुछ समय के लिए सोशल मीडिया और अन्य डिस्ट्रैक्शन से दूरी बनाकर रखने से भी बहुत मदद मिलेगी.
न करें रट्टा मार पढ़ाई
हर साल की तरह इस साल भी लाखों स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे. यह समय परीक्षा की तैयारियों का है. अगर आप परीक्षा में अच्छा स्कोर पाना चाहते हैं तो किसी भी टॉपिक को रटने की बजाए, उसे समझने की कोशिश करें. अक्सर होता है कि पेपर के दौरान कई सवाल ऐसे बदल कर आ जाते हैं, जिनके बारे में छात्रों को समझ ही नहीं आ पाता हैं. अक्सर स्टूडेंट्स नोटबुक्स और गाइड को तोते की तरह रट लेते हैं, जिससे पेपर को देखकर घबराहट होने लगती हैं. ऐसे में रटने से बेहतर हैं, उस टॉपिक को अच्छी तरह से समझना. इससे एग्जाम में सब्जेक्ट से रिलेटेड हर सवाल का जवाब आप लिख पाएंगे.
जंप न करें
कई बार छात्र जो आसान लगता है उसे पहले कंप्लीट करते हैं और कठिन टॉपिक को बाद के लिए छोड़ देते हैं. इससे परीक्षा का समय नजदीक आ जाता है और छोड़ गए टॉपिक के लिए समय कम मिलता है, जिसकी तैयारी पहले से ही नहीं हुई है. इसीलिए पहले टफ टास्क पूरे कर लें.
टाइम टेबल करें फॉलों
बोर्ड परीक्षा में टॉप करना है तो अपना एक टाइम टेबल बनाएं और उसी को सब्जेक्ट्स के मुताबिक डिवाइड करके पढ़ाई करें. जिस विषय में आप ज्यादा कमजोर हैं, उस ज्यादा से ज्यादा टाइम दें. वहीं, जिस विषय पर अच्छी पकड़ है, उसका रिवीजन भी जरूरी हैं. स्टूडेंट्स की सबसे बड़ी समस्या होती हैं कि वो टाइम टेबल तो बना लेते हैं, लेकिन उसे फॉलों नहीं करते, लेकिन आपको अच्छे अंको से पास होना हैं तो ऐसी गलती न करें.
नोट्स बनाएं
नोट्स हमेशा आपकी मदद करेंगे, जब भी आप पढ़ें या रिवीजन करें तो उसके नोट्स बनाते चलें. आपके बनाए नोट्स रिवीजन करने और जो भी आप पढ़ रहे है उसे समझने में बहुत काम आते हैं, नोट्स बनाने में लापरवाही न बरतें.
अच्छी डाइट लें
आपकी डाइट ऐसी होनी चाहिए, जिससे शरीर को प्रोटीन ज्यादा मिले. खाने में हरी सब्जियां, सूप, ताजा फल, अंडें, डेयरी प्रोडक्ट्स को शामिल जरूर करें. जंक फूड से दूरी बनाए रखें.
लिखकर करें प्रैक्टिस
बोल कर या मन में याद करते हुए पढ़ना ही काफी नहीं, आपको लिखने की प्रैक्टिस भी करनी चाहिए. इससे आपकी लिखने की स्पीड भी अच्छी होगी और हैंड राइटिंग में भी सुधार होगा, जो बेहतर मार्क्स के लिए आपकी मदद करेगा.
जल्दी उठने की आदत
सुबह जल्दी उठना हर किसी के लिए अच्छा होता है. स्टूडेंट्स के लिए यह खास तौर पर फायदेमंद होता है. परीक्षा के कुछ महीनों पहले से ही सुबह जल्दी उठने का प्रयास करें. सुबह अपने नियमित कार्यों को कर अपनी पढ़ाई शुरू करें। जल्दी उठ जाने पर आपका बहुत सा समय बच जाता है और दिन में आपको अधिक समय अपनी पढ़ाई के लिए मिलता है. सुबह पढ़ना बहुत लाभदायक है क्योंकि आप एकदम फ्रेश और एनर्जेटिक रहते हैं.